Advertisment

मनेन्‍द्रगढ़ NH 43 की भूमि की हेराफेरी: गलत तरीके से जमीन खरीदी-बिक्री करने वाले तहसीलदार, आरआई और पटवारी पर FIR

Chhattisgarh Manendragarh NH 43 land acquisition case Update  मनेन्‍द्रगढ़ NH 43 भूमि अधिगृहण मामले में तहसीलदार, आरआई और पटवारी पर एफआईआर मनेन्द्रगढ़ में NH 43 से लगे बाईस एकड़ शासकीय जमीन को हेरफेर करने का मामला सामने आया है.

author-image
Sanjeet Kumar
Chhattisgarh Land Case

Chhattisgarh Land Case

Chhattisgarh Land Case: छत्‍तीसगढ़ के मनेन्द्रगढ़ में NH 43 से लगे बाईस एकड़ शासकीय जमीन के फर्जीवाड़े का मामला सामने आया है। इस मामले में न्‍यायालय ने बड़ा आदेश दिया। शिकायतकर्ता अरविंद वैश्य की शिकायत पर कोर्ट ने तत्कालीन तहसीलदार, आरआई, पटवारी और जमीन विक्रेता के खिलाफ मनेन्द्रगढ़ सिटी कोतवाली में FIR दर्ज कराई है।

Advertisment

जानकारी के अनुसार जिला मुख्यालय मनेन्द्रगढ़ के NH 43 से लगे 22 एकड़ शासकीय जमीन को कूटरचित कर खरीदी-बिक्री की गई थी। इस मामले की शिकायतकर्ता अरविंद वैश्य की शिकायत पर न्यायालय के आदेश पर तत्कालीन तहसीलदार बजरंग साहू, आरआई संदीप सिंह, पटवारी अनुराग गुप्ता, पटवारी सुरेंद्रपाल सिंह और विक्रेता राजेश पुरी के खिलाफ मनेन्द्रगढ़ सिटी कोतवाली में एफआईआर दर्ज कराई गई है।

दस्‍तावेज के आधार पर की जाएगी जांच

थाना प्रभारी मनेन्‍द्रगढ़ सुनील तिवारी ने जानकारी दी कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस जांच में जुटी है। दस्तावेज के आधार पर आगे की कार्यवाही की जाएगी। दस्तावेज निरीक्षण के बाद शिकायत सही पाए जाने के बाद आरोपियों की गिरफ्तारी होगी। अब देखना होगा कि शहर से लगे इतनी बड़ी शासकीय जमीन दुबारा शासन के नाम से कब दर्ज होती है या फिर जांच के नाम पर समय बीतता जाएगा।

ये खबर भी पढ़ें: एयरपोर्ट पर Sonu Nigam के पीछे आया नन्हा फैन, अपने टैलेंट से सिंगर को किया खुश, Video Viral!

Advertisment

ये था नेशनल हाईवे जमीन खरीदी-बिक्री का मामला

बता दें कि जिला मनेन्द्रगढ़ में अम्बिकापुर रोड पर नेशनल हाइवे 43 से लगी 22 एकड़ शासकीय जमीन की फर्जी दस्तावेज के आधार पर गलत तरीके से खरीदी-बिक्री की गई। इस मामले की शिकायत अरविंद वैश्य ने की। इस शिकायत पर कोर्ट ने संबंधितों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का आदेश जारी किया।

दस्‍तावेजों की जांच के बाद गिरफ्तारी

इस मामले की जांच पुलिस कर रही है। दस्‍तावेजों की जांच के बाद शिकायत सही पाए जाने पर आरोपियों को अरेस्‍ट भी किया जाएगा।

2023 में हुई थी इस जमीन की खरीददारी

जानकारी मिली है कि हाईवे की इस 22 एकड़ जमीन की खरीदी-बिक्री जुलाई 2023 में की गई थी। इसे 6 लोगों ने खरीदा था। इस जमीन की रजिस्ट्री मनेन्द्रगढ़ से दूर बैकुंठपुर में हुई थी। इसका नामान्तरण भी एक दिन में हो गया था, इससे यह मामला उस समय में गरम हुआ था। अब फिर से यह मामला गरमाया है।

Advertisment

ये खबर भी पढ़ें: रायपुर दक्षिण विधानसभा वोटिंग: BJP-कांग्रेस कार्यकर्ताओं में झड़प, एजाज ढेबर के फूड पैकेट बांटने का आरोप, 28.37% वोटिंग

Manendragarh NH 43 land acquisition case Manendragarh NH 43 land dispute
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें