Advertisment

Chhattisgarh tiger attack : बाघ के हमले से व्यक्ति की मौत, जंगल में क्षत-विक्षत मिला शव

Chhattisgarh tiger attack : बाघ के हमले से व्यक्ति की मौत, जंगल में क्षत-विक्षत मिला शव, Chhattisgarh | Man dies in a tiger attack in Manendragarh-Chirmiri-Bharatpur district

author-image
Bansal News
Chhattisgarh tiger attack : बाघ के हमले से व्यक्ति की मौत, जंगल में क्षत-विक्षत मिला शव

Chhattisgarh tiger attack छत्तीसगढ़। छत्तीसगढ़ के मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले में बाघ के हमले में 37 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई। मनेंद्रगढ़ मंडल के वन अधिकारी (डीएफओ) लोकनाथ पटेल ने शनिवार को कहा कि यह घटना शुक्रवार शाम को मनेंद्रगढ़ वन प्रभाग के कोल्हारी सर्किल के अंतर्गत काचोद गांव में हुई।

Advertisment

उन्होंने कहा कि मृतक की पहचान बुधराम अगारिया के रूप में हुई है जो स्थानीय निवासी था। डीएफओ लोकनाथ पटेल के मुताबिक प्रारंभिक जांच में पता चला है कि अगारिया मछली पकड़ने के लिए अपने गांव के पास गुंडरू नदी पर गया था। लेकिन, देर शाम तक जब वह घर नहीं लौटा तो उसकी तलाश शुरू की गई।

लोकनाथ पटेल ने कहा कि तलाशी के दौरान जंगल में अगारिया का क्षत-विक्षत शव मिला। जिस जगह से उसका शव बरामद किया गया था, उसके पास एक बाघ के पंजे के निशान भी देखे गए थे। डीएफओ ने कहा कि दो दिन पहले संभाग के कोल्हारी सर्कल के जंगल में बाघ के पंजों के निशान देखे गए थे, जिसके बाद वन कर्मियों को क्षेत्र की तलाशी लेने के लिए कहा गया था।

Advertisment

उन्होंने कहा कि ग्रामीणों को सूर्यास्त के बाद घर से बाहर निकलने से बचने की हिदायत दी गई थी। लोकनाथ पटेल ने कहा कि बाघ के हमले की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और पीड़ित परिवार को 25 हजार रुपए की सहायता राशि दी। जबकि शेष 5.75 लाख रुपए की राशि आवश्यक औपचारिकताएं पूरी होने के बाद जारी की जाएगी।

Chhattisgarh Manendragarh A man was fishing attacked and killed by a tiger Bharatpur district chirmiri Man dies in a tiger attack
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें