Chhattisgarh Mallakhamb: बिहार के बोधगया (Bodhgaya) में आयोजित 7वें खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 (7th Khelo India Youth Games 2025) में छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के खिलाड़ियों ने परंपरागत खेल मलखंब (Mallakhamb) में दमदार प्रदर्शन करते हुए सबका ध्यान खींचा है। राज्य के खिलाड़ियों ने कुल 11 पदक जीतकर राज्य का नाम रोशन किया है, जिनमें 1 रजत और 10 कांस्य पदक शामिल हैं।
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में 9 मई को कांग्रेस निकालेगी तिरंगा यात्रा: वीर सैनिकों को करेगी सलाम, प्रदेश के सभी जिलों में होगी आयोजित
राकेश वढ़दा ने जीते तीन व्यक्तिगत पदक
राकेश कुमार वढ़दा (Rakesh Kumar Vadhda) ने व्यक्तिगत स्पर्धा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए पोल मलखंब (Pole Mallakhamb) में 8.60, हैंगिंग (Hanging) में 8.45 और रोप मलखंब (Rope Mallakhamb) में 8.45 अंक हासिल किए। इस शानदार प्रदर्शन के आधार पर उन्होंने 1 रजत और 2 कांस्य पदक अपने नाम किए। यह किसी एक खिलाड़ी द्वारा इस स्पर्धा में छत्तीसगढ़ के लिए बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है।
मोनू नेताम और दुर्गेश्वरी कुमेटी ने भी दिलाया गर्व
पुरुष वर्ग में मोनू नेताम (Monu Netam) ने पोल मलखंब में 8.50 अंक प्राप्त कर संयुक्त कांस्य पदक जीता। वहीं महिला वर्ग में दुर्गेश्वरी कुमेटी (Durgeshwari Kumeti) ने भी पोल मलखंब में 8.35 अंक हासिल कर कांस्य पदक प्राप्त किया। दोनों खिलाड़ियों के प्रदर्शन ने टीम को मजबूती दी है।
खेल अधिकारियों ने दी बधाई
अब तक के मुकाबलों में छत्तीसगढ़ ने मलखंब स्पर्धा में कुल 11 पदक (1 रजत, 10 कांस्य) जीत लिए हैं। यह प्रदर्शन टीम स्पर्धा और व्यक्तिगत चैम्पियनशिप दोनों को मिलाकर है। खिलाड़ियों की इस उपलब्धि पर खेल संचालक तनुजा सलाम (Tanuja Salam), सहायक संचालक अंजुलस एक्का (Anjulus Ekka), शिवराज साहू, और अन्य अधिकारियों ने बधाई दी है।
इसकी जानकारी छत्तीसगढ़ मलखंब संघ (Chhattisgarh Mallakhamb Association) के अध्यक्ष प्रेमचंद शुक्ला (Premchand Shukla) ने दी। उन्होंने कहा कि यह सफलता खिलाड़ियों की मेहनत और प्रशिक्षकों के मार्गदर्शन का नतीजा है।