Advertisment

छत्तीसगढ़ महतारी वंदन योजना में गड़बड़ी का मामला: सनी लियोनी के नाम से अकांउट बनाने वाले आरोपी गिरफ्तार

Mahtari Vandan Yojna Scam: छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में महतारी वंदन योजना में गड़बड़ी के मामले में नया मोड़ आया है। योजना के अंतर्गत कुछ गड़बड़ी होने के चलते करीब 1031 महिलाओं के खातों को होल्ड कर दिए गए हैं। इसके साथ ही बताया गया है कि लाभार्थियों की मौत हो चुकी है।

author-image
Manya Jain
Mahtari Vandan Yojna Scam

Mahtari Vandan Yojna Scam

Mahtari Vandan Yojna Scam: छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में महतारी वंदन योजना में गड़बड़ी के मामले में नया मोड़ आया है। योजना के अंतर्गत कुछ गड़बड़ी होने के चलते करीब 1031 महिलाओं के खातों को होल्ड कर दिए गए हैं।

Advertisment

इस मामले में आधार कार्ड और बैंक की पासबुक में गड़बड़ी की सूचना मिली थी। जिसमें सनी लियोनी के नाम से एक खाता सामने आया था। इसके अलावा तीन अविवाहित महिलाओं को भी इस योजना का लाभ मिल रहा था।

अब इस मामले में सनी लियोनी के नाम से खाता बनाने वाले साइबर कैफे संचालक को गिरफ्तार कर लिया गया है.

साइबर कैफे संचालक गिरफ्तार 

बस्तर के तालुर में महतारी वंदन योजना का लाभ सनी लियोनी के नाम पर लेने के मामले में पुलिस ने साइबर कैफे संचालक नरेंद्र सेठिया और वीरेंद्र जोशी को गिरफ्तार किया है।

Advertisment

बस्तर थाना प्रभारी हर्ष कुमार धुरंदर ने बताया कि योजना के तहत रजिस्ट्रेशन और फॉर्म भरने में साइबर कैफे के कंप्यूटर का उपयोग हुआ था। जांच में नरेंद्र ने स्वीकार किया की उसने सनी लियोनी के नाम पर फर्जी दस्तावेज तैयार कर पोर्टल पर अपलोड किए थे।

हालांकि वीरेंद्र की भूमिका सीधे दस्तावेज बनाने में नहीं थी। लेकिन उसके बैंक खाते का उपयोग हुआ और पैसे भी उसके खाते में ट्रांसफर किए गए हैं। पुलिस ने फिलहाल दोनों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है।

ये भी पढ़ें: महतारी वंदन योजना फर्जीवाड़ा: सनी लियोनी का पोस्‍ट, MLA प्रतिनिधि के रिश्‍तेदारों के नाम; एक्‍ट्रेस के नाम से ली राशि

Advertisment

सनी लियोनी के नाम पर लाभ 

हाल ही में बकावंड में सनी लियोनी के नाम पर हुई गड़बड़ी के बाद अब योजना के तहत लाभ पाने वाले 347 लोगों की मौत की जांच शुरू कार दी है। इनमें से सबसे ज्यादा 126 मौतें सिर्फ बकावंड ब्लॉक में दर्ज की गई है।

इसके बाद 104 मौतों के साथ बस्तर ब्लॉक दूसरे स्थान पर है। अन्य क्षेत्रों में बास्तानार में 3 , दरभा में 9, जगदलपुर ग्रामीण में 38, जगदलपुर शहरी में 23, लोहंडीगुड़ा में 19 और तोकापाल में 25 महिलाओं की मौतें हुईं हैं। विभाग ने सभी संबंधित बैंक खातों को होल्ड पर रख दिया है।

1 लाख से ज्यादा महिलाओं को मिला लाभ 

जानकारी के मुताबिक महतारी वंदन योजना की 10 मार्च 2024 को शुरू गई थी। जिसके तहत राज्य की लगभग 70 लाख महिलाओं को हर महीने 1000 रूपए की आर्थिक सहायता प्रदान की जा रही है।

Advertisment

मार्च से लेकर दिसंबर तक इन हितग्राही महिलाओं को 10 किस्तों में कुल 6,530 करोड़ 41 लाख रूपए वितरित किए गए हैं। अगर बस्तर जिले की बता करें तो महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा 1 लाख 93 हजार 170 महिलाओं को इस योजना का लाभ मिला है।

ये भी पढ़ें: महतारी वंदन योजना में ‘सनी लियोनी’ का बैंक खाता सीज: सामने आया जालसाज का नाम, आरोपी से होगी पैसे की वसूली

chhattisgarh news sunny leone Mahtari Vandan Yojana scam Cyber ​​cafe operator Narendra Sethia arrested
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें