हाइलाइट्स
-
महतारी वंदन योजना की 19वीं किश्त जारी
-
70 लाख महिलाओं के खातों में राशि ट्रांसफर
-
सीएम ने रेलवे ओवर ब्रिज का किया भूमिपूजन
CG Mahtari Vandan Yojana 19th installment 2025: छत्तीसगढ़ में महतारी वंदन योजना की हितग्राही महिलाओं ने लिए खुशखबरी सामने आई है। मुख्यमत्री विष्णुदेव साय ने शुक्रवार, 5 सितंबर को योजना की 19वीं किश्त जारी की। इसके तहत 70 लाख महिलाओं के खातों में 647 करोड़ 13 लाख रुपए की राशि ट्रांसफर की गई। इसी दौरान सीएम ने रायगढ़ के खरसिया नगर में रेलवे ओवर ब्रिज का भूमिपूजन किया। इस ब्रिज के बनने पर 50 हजार से अधिक लोगों को आने-जाने में सुविधा होगी।
महतारी वंदन योजना की राशि ट्रांसफर
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय शुक्रवार को रायगढ़ दौरे पर खरसिया नगर पहुंचे। यहां उन्होंने विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण के साथ ग्राम कछार में 38 करोड़ की लागत से एनीकट निर्माण का भूमिपूजन भी किया। वहीं 70 लाख महिला हितग्राहियों के खातों में महतारी वंदन योजना की 19वीं किश्त के रूप में 647 करोड़ 13 लाख रुपए की राशि ट्रांसफर की। इस दौरान डिप्टी सीएम अरुण साव, महिला बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े, वित्त मंत्री ओपी चौधरी भी मौजूद रहे।
खरसिया की बरसों पुरानी मांग पूरी
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आज खरसिया में अटल परिसर का लोकार्पण कर पूर्व प्रधानमंत्री अटल वाजपेयी को नमन किया। सीएम ने कहा, खरसिया में रेलवे ओवर ब्रिज की बहुत पुरानी मांग थी। 20 साल से अधिक समय से यहां के लोग मुझे आशीर्वाद देते आए हैं। उनकी यह समस्या काफी पुरानी है, जिसे आज पूरा करते हुए इसका भूमिपूजन किया गया है। इसके बनने से 50 हजार से भी ज्यादा लोगों को आवागमन में सुविधा होगी।
खरसिया मेरा घर है : सीएम साय
सीएम साय ने कहा कि खरसिया मेरा घर है। यहीं से मुझे सांसद बनाया था। 2004 में 2500 वोटों से मुझे जिताया था और अब 15000 वोटों से बीजेपी कैंडीडेट को लोकसभा चुनाव में जिताया है।
‘अटल विकास पत्र के वादे पूरे करेंगे’
सीएम ने कहा, हमारी सरकार नगरीय निकाय क्षेत्रों के विकास के लिए अटल विकास पत्र जारी किए हैं। पिछले बीस महीनों में हमारी सरकार ने मोदी की गारंटी के अधिकांश काम पूरे किए हैं। जिस तरह से मोदी की गारंटी पूरी हो रही है, वैसे ही अटल विकास पत्र के सारे वादे सरकार पूरे करेगी। हमारी सरकार ने छत्तीसगढ़ में सुशासन का वादा किया है, जिसे पूरा किया जा रहा है।
ये भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ शिक्षक दिवस: शिक्षक खुद ही सम्मान-पत्र और स्मृति चिन्ह लेकर अतिथियों के समक्ष पहुंचे, अब विवादों में आयोजन
उद्यमियों को इनसेंटिव देने का प्रावधान
विदेश दौर को लेकर सीएम साय ने कहा, हमारी सरकार छत्तीसगढ़ में नए उद्योग नीति लेकर आई है। इसमें ज्यादा रोजगार को महत्व दिया है। अगर कोई उद्यमी अपने उद्यम में एक हजार करोड़ से भी ज्यादा से अधिक इनवेस्ट करता है, तो उसे इनसेंटिव देने का प्रावधान है। इसमें महिलाओं को जो उद्यमी बनना चाहते हैं, उनके लिए विशेष व्यवस्था की गई है। विदेशों में भी भारत के कई उद्यमी हैं। सभी उद्यमी को छत्तीसगढ़ आने के लिए आमंत्रित किया जा रहा है। यहां आईये और इनवेस्ट करिये, क्योंकि यहां उद्योग के लिए बहुत अच्छा वातावरण है। खनिज संपदा भरपूर है। यहां बिजली और पानी है।
CG News: न्यायाधीश के बंगले में दिनदहाड़े चोरी, चांदी की कटोरी, चम्मच और CCTV कैमरा ले उड़े चोर, VIP कॉलोनी में है बंगला
CG News: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के गौरेला-पेण्ड्रा- मरवाही (Gaurela-Pendra-Marwahi) जिले में चोरी की एक बड़ी वारदात सामने आई है। जिले की वीआईपी कॉलोनी (VIP Colony) में स्थित न्यायाधीश सीमा जगदल्ला (Judge Seema Jagdalla), जो न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी (Judicial Magistrate First Class) पेंड्रारोड में पदस्थ हैं, उनके सरकारी बंगले में चोरों ने दिनदहाड़े हाथ साफ कर दिया। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें