/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/KmCkYJ5o-Chhattisgarh-News-29.webp)
Vice President Chhattisgarh Visit: उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन (Vice President CP Radhakrishnan) मंगलवार को छत्तीसगढ़ पहुंचे। रायपुर एयरपोर्ट पर उनका स्वागत राज्यपाल रामेन डेका (Governor Ramen Deka) और मुख्यमंत्री विष्णु देव साय (Chief Minister Vishnu Deo Sai) ने किया। उपराष्ट्रपति का यह दौरा राज्योत्सव (Rajyotsav) के समापन कार्यक्रम और महिलाओं को समर्पित योजनाओं की नई किश्त जारी करने को लेकर बेहद अहम माना जा रहा है।
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में पैसेंजर और मालगाड़ी की जोरदार टक्कर, कई घायल, मौके पर मचा हड़कंप
एयर शो से लखपति दीदी सम्मेलन तक व्यस्त कार्यक्रम
बुधवार, 5 नवंबर को उपराष्ट्रपति सुबह 10 बजे राजभवन (Raj Bhavan) से रवाना होकर सेंध लेक (Sendh Lake) पहुंचेंगे, जहां वे रोमांचक एयर शो (Air Show) में शामिल होंगे। इसके बाद दोपहर 12:35 बजे वे राजनांदगांव (Rajnandgaon) के लिए रवाना होंगे, जहां आयोजित लखपति दीदी सम्मेलन (Lakhpati Didi Conference) में मुख्य अतिथि होंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री साय और विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह (Dr. Raman Singh) भी मंच साझा करेंगे।
महतारी वंदन योजना की 21वीं किश्त जारी
राजनांदगांव में उपराष्ट्रपति राधाकृष्णन के करकमलों से महतारी वंदन योजना (Mahtari Vandan Yojana) की 21वीं किश्त के रूप में 69 लाख से अधिक महिलाओं को 647 करोड़ 28 लाख 36 हजार 500 रुपये की राशि दी जाएगी। यह राशि सीधे महिलाओं के बैंक खातों में ऑनलाइन ट्रांसफर (Online Transfer) की जाएगी।
इस बार लाभार्थी महिलाओं में 7,658 महिलाएं बस्तर संभाग (Bastar Division) के उन गांवों से हैं, जो हाल ही में राज्य सरकार के माओवाद उन्मूलन अभियान (Anti-Maoist Campaign) के चलते नक्सल प्रभाव से मुक्त हुए हैं। इन महिलाओं को पहली बार योजना का लाभ मिलेगा।
अब तक जारी हुई 13,024 करोड़ की राशि
महतारी वंदन योजना के तहत अब तक 20 किश्तों में 13,024 करोड़ 40 लाख रुपये की सहायता राशि दी जा चुकी है। यह योजना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) की महिला सशक्तिकरण (Women Empowerment) की गारंटी को पूरा करती है। 21वीं किश्त जारी होने के बाद यह आंकड़ा बढ़कर 13,671 करोड़ 68 लाख रुपये तक पहुंच जाएगा।
महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में बड़ा कदम
इस योजना का उद्देश्य राज्य की महिलाओं को आर्थिक रूप से मजबूत बनाना और उन्हें परिवार की आर्थिक धुरी के रूप में स्थापित करना है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा है कि सरकार हर महिला को आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रतिबद्ध है।
यह भी पढ़ें: कवर्धा राज्योत्सव में हंगामा: BJP कार्यकर्ता ने थाना प्रभारी योगेश कश्यप का पकड़ा था कॉलर, पुलिस ने दर्ज किया मामला
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें