Advertisment

रायपुर में दोबारा स्थापित की गई छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा: आरोपी गिरफ्तार, मुख्यमंत्री ने दिए सख्त कार्रवाई के निर्देश

Chhattisgarh Mahatari Murti Raipur; रायपुर के VIP चौक पर छत्तीसगढ़ महतारी की मूर्ति तोड़े जाने के बाद दोबारा स्थापित की गई। आरोपी गिरफ्तार..

author-image
Shashank Kumar
Chhattisgarh Mahatari Murti Raipur

Chhattisgarh Mahatari Murti Raipur

Chhattisgarh Mahatari Murti Raipur: राजधानी रायपुर के वीआईपी चौक पर छत्तीसगढ़ की अस्मिता और गर्व का प्रतीक छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा अब दोबारा स्थापित कर दी गई है। रविवार रात अज्ञात व्यक्ति द्वारा प्रतिमा खंडित किए जाने के बाद पूरे प्रदेश में गुस्से का माहौल था। लोगों के विरोध और सरकार की तत्परता के बाद सोमवार सुबह प्रतिमा को पुनः स्थापित किया गया। वहीं पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

Advertisment

[caption id="attachment_921041" align="alignnone" width="1079"]Chhattisgarh Mahatari Murti Raipur Chhattisgarh Mahatari Murti Raipur[/caption]

रविवार रात हुई थी घटना 

तेलीबांधा थाना क्षेत्र के वीआईपी चौक में रविवार देर रात एक व्यक्ति ने छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा को उखाड़ दिया था। जैसे ही घटना की जानकारी फैली, इलाके में भारी संख्या में लोग जमा हो गए और आक्रोश जताने लगे। स्थानीय संगठनों ने इस कृत्य को छत्तीसगढ़ की अस्मिता पर हमला बताया। पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया और जांच शुरू की। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आरोपी मानसिक रूप से अस्थिर (विक्षिप्त) है।

[caption id="attachment_921043" align="alignnone" width="1122"]Chhattisgarh Mahatari Murti Raipur रायपुर में छत्तीसगढ़ महतारी की मूर्ति खंडित[/caption]

Advertisment

स्थानीय संगठनों का विरोध प्रदर्शन 

घटना के बाद छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना और जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी के सदस्यों ने वीआईपी चौक पहुंचकर विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने आरोप लगाया कि यह केवल मूर्ति तोड़ने की घटना नहीं, बल्कि राज्य की संस्कृति और पहचान को ठेस पहुंचाने की कोशिश है। प्रदर्शनकारियों ने सरकार से आरोपी पर कड़ी कार्रवाई की मांग की।

नगर निगम और पुलिस अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर प्रतिमा को पुनः स्थापित करने की प्रक्रिया शुरू कर दी। स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली और कहा कि छत्तीसगढ़ महतारी हमारे सम्मान का प्रतीक है, जिसका अपमान किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जा सकता।

https://twitter.com/BansalNews_/status/1982669527185055913

‘किसी को नहीं बख्शा जाएगा’- CM विष्णु देव साय 

मामले पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने गंभीर रुख अपनाते हुए कहा कि इस तरह की हरकत करने वालों को किसी भी स्थिति में बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने अधिकारियों को कड़ी और त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा प्रदेश की मातृभूमि का प्रतीक है, और उसका अपमान किसी भी रूप में अस्वीकार्य है।

Advertisment

ये भी पढ़ें:  CGPSC की भारी लापरवाही उजागर: मृत अभ्यर्थी को दी नौकरी, हाईकोर्ट ने गरियाबंद के योग्य उम्मीदवार के पक्ष में सुनाया फैसला

पुलिस और प्रशासन की तत्परता की सराहना

सोमवार को जब नई प्रतिमा को दोबारा स्थापित किया गया, तो आसपास के क्षेत्रों में रहने वाले लोगों ने इसे लेकर संतोष और गर्व व्यक्त किया। उन्होंने पुलिस और प्रशासन की तत्परता की सराहना की और कहा कि सरकार ने सही समय पर कदम उठाया, जिससे हालात शांत हुए।

ये भी पढ़ें:  CG Weather Update: ‘रेमनेंट’ का असर छत्तीसगढ़ में भी दिखेगा: 27 से 29 अक्टूबर तक बस्तर संभाग में भारी बारिश की चेतावनी

Advertisment
Raipur Police Action Chhattisgarh Mahatari statue Raipur Raipur VIP Chowk statue incident Chhattisgarh Mahatari statue re-installed Vishnu Dev Sai statement Chhattisgarhiya Kranti Sena protest Chhattisgarh Mahatari Murti Raipur
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें