Advertisment

CG सड़क हादसा: महासमुंद नेशनल हाईवे पर खड़ा था ट्रक, तेज रफ्तार बस जा घुसी; राजनांदगांव में भी बड़ा हादसा

Chhattisgarh Mahasamund Road Accident Update; छत्‍तीसगढ़ के महासमुंद सरायपाली के नेशनल हाईवे पर आज शुक्रवार सुबह बड़ा सड़क हादसा हो गया। जहां हाईवे पर खड़े ट्रक में एक यात्री बस जा घुसी

author-image
Sanjeet Kumar
CG Road Accident

CG Road Accident

CG Road Accident: छत्‍तीसगढ़ के महासमुंद सरायपाली के नेशनल हाईवे पर आज शुक्रवार सुबह बड़ा सड़क हादसा हो गया। जहां हाईवे पर खड़े ट्रक में एक यात्री बस जा घुसी। इस हादसे में छह महीने (CG Road Accident) की बच्‍ची की मौत हो गई। वहीं करीब 43 यात्री घायल हो गए हैं।

Advertisment

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1882666669069443348

बता दें कि सरायपाली के घंटेश्‍वरी मंदिर के पास बड़ा हादसा (CG Road Accident) हुआ है। जहां नेशनल हाईवे (CG Road Accident) 53 पर एक ट्रक खड़ा हुआ था। जहां तेज रफ्तार बस अनियंत्रित होकर होकर हाईवे पर खड़े ट्रक में जा घुसी। इस हादसे के बाद बस में जमकर चीख पुकार मच गई। वहीं अफरा तफरी का महौल हो गया। इस दौरान बस में छह महीने की बच्‍ची की मौत हो गई। 43 घायल यात्रियों को तुरंत पास के अस्‍पताल भेजा गया।

सुबह चार बजे हुआ था बड़ा हादसा

जानकारी मिली है कि सरायपाली पर घंटेश्‍वरी मंदिर के पास रात के समय में ट्रक खड़ा (CG Road Accident) हुआ था। तभी दुर्ग से पुरी जा रही बस करीब चार बजे सरायपाली नेशनल हाईवे पहुंची और खड़े ट्रक में जा भिड़ी। हादसे (CG Road Accident) में घायल सभी यात्रियों को पुलिस ने सरायपाली सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भेजा। बताया जा रहा है कि राजस्थान पासिंग का ट्रक यहां दो दिनों से खराब खड़ा हुआ था। रात के समय में बस चालक देख नहीं पाया और बस हादसे का शिकार हो गई।

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1882672755809874388

ये खबर भी पढ़ें: Katra में Farooq Abdullah ने गाया भजन, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल 

Advertisment

राजनांदगांव सड़क हादसे में 25 यात्री घायल

राजनांदगांव से घुमका की ओर जाने वालीजागीरदार ट्रेवल की यात्री बस अनियंत्रित होकरग्राम तिलाई और खैर सिटी के बीचपेड़ से टकरा गई। इस दुर्घटना में करीब 20 से 25 यात्री घायल हुए। वहीं दो यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें मौके पर पहुंची पुलिस और स्थानी लोगों की मदद से जिला अस्पताल भेजा। वहीं घटना स्थल पर हमारे राजनांदगांव संवाददाता ने मौके का जायजा लिया। जिसमें यह पाया गया कि इस बस का रजिस्ट्रेशन 2008 में हुआ था और यह बस लगभग कंडम स्थिति में है।

दो साल पहले खत्‍म हो गया था परमिट

वहीं 2021 में इस वर्ष का परमिट भी खत्म होने के बाद भी इतने लंबे समय से आरटीओ के आज के नीचे या बस कैसे फराटे लगा रही थी यह एक परिवहन विभाग पर बड़ा प्रश्न चिन्ह खड़ा करता है ।

ये खबर भी पढ़ें: CG Accident News: ग्रामीणों से भरी तेज रफ्तार पिकअप नहर में गिरी, दो बच्चे लापता, 18 लोगों को सुरक्षित निकाला गया बाहर

Advertisment
mahasamund news cg road accident Mahasamund Truck Accident
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें