Advertisment

सरगुजा मां महामाया एयरपोर्ट का पीएम करेंगे शुभारंभ: पहली फ्लाइट से उड़ान भरेंगे राज्‍यपाल, सीएम और मंत्री

Inauguration of Maa Mahamaya Airport: सरगुजा मां महामाया एयरपोर्ट का पीएम करेंगे शुभारंभ, पहली फ्लाइट से उड़ान भरेंगे सीएम और मंत्री

author-image
Sanjeet Kumar
Inauguration of Maa Mahamaya Airport

Inauguration of Maa Mahamaya Airport

Inauguration of Maa Mahamaya Airport: छत्‍तीसगढ़ के सरगुजा संभाग को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बड़ी सौगात देने वाले हैं। आज सरगुजा के मां महामाया एयरपोर्ट दरिमा का लोकार्पण पीएम के द्वारा किया जाएगा। शाम 4 बजे पीएम वाराणसी से वर्चुअली जुड़कर एयरपोर्ट का शुभारंभ करेंगे। इस दौरान कार्यक्रम में कार्यक्रम में नागरिक उड्डयन मंत्री राममोहन नायडू, राज्यपाल रमेन डेका, CM विष्‍णुदेव साय मौजूद रहेंगे।

Advertisment

80 करोड़ की लागत से बनाया एयरपोर्ट

पीएम मोदी (Inauguration of Maa Mahamaya Airport) वाराणसी कार्यक्रम में शामिल होंगे। यहां से वे सरगुजा जिले के दरिमा एयरपोर्ट का वर्चुअली शुभारंभ करेंगे। दरिमा से 19 सीटर और 72 सीटर हवाई सेवाएं प्रस्तावित की गई हैं। हालांकि अभी नियमित उड़ान सेवा के लिए तारीख तय नहीं की गई है। इस एयरपोर्ट को करीब 80 करोड़ की लागत से तैयार किया गया है।

मुख्‍यालय से 12 किलोमीटर दूर एयरपोर्ट

बता दें कि मां महामाया एयरपोर्ट (Inauguration of Maa Mahamaya Airport) सरगुजा संभाग मुख्यालय से मात्र 12 किलोमीटर दूर स्थित है। हवाई सेवा का लाभ संभाग के सभी जिलों के लोगों को लाभ मिलेगा। संभाग में सरगुजा, सूरजपुर, जशपुर, बलरामपुर, मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर, कोरिया जिला शामिल हैं।

इस तरह से कार्यक्रम किया गया तैयार

3.05 बजे: राज्यपाल रमेन डेका, सीएम विष्णुदेव साय एयरपोर्ट कर भ्रमण करेंगे।

Advertisment

3.20 बजे: अतिथियों का मंच पर स्‍वागत और आगमन।

3.35 बजे: अतिथियों का उद्बोधन।

4.00 बजे: पीएम मोदी वाराणसी से लाइव जुड़ेंगे।

4.05 बजे: मां महामाया एयरपोर्ट का वर्चुअली शुभारंभ होगा।

4.20 बजे: अतिथियों को स्मृति चिन्ह प्रदान कर कार्यक्रम का समापन।

ये खबर भी पढ़ें: मनु भाकर का छत्‍तीसगढ़ दौरा: अखिल भारतीय वन खेलकूद प्रतियोगिता का आज समापन, इन इवेंट्स के विजेता होंगे पुरस्‍कृत

एक नजर में दरिमा एयरपोर्ट

अब आपको बता दें दरिमा एयरपोर्ट (Inauguration of Maa Mahamaya Airport) का निर्माण कितना पुराना हैं। यह 1950 में तैयार किया गया था। यहां डब्ल्यूबीएम सरफेस रनवे की लंबाई 1200 मीटर थी। इस हवाई पट्टी का कई मशहूर हस्तियों ने दौरा किया है।

2012-13 में भारत सरकार की उड़ान योजना के माध्‍यम से अंबिकापुर हवाई पट्टी के विकास के लिए मंजूरी मिली थी। इसके बाद वर्ष 2021 में सरकार ने 3 सीवीएफआर के मानकों के अनुसार एयरपोर्ट के विकास को लेकर स्‍वीकृति दी। रनवे की लंबाई 1500 मीटर से बढ़ाकर 1800 मीटर की गई। यहां से 72 सीटर विमान का संचालन होगा।

Advertisment

ये खबर भी पढ़ें: अंधविश्‍वास का खूनी खेल: पोते ने दादी की चढ़ा दी बलि, हत्‍या के बाद आरोपी ने खुद को किया घायल; शिवलिंग पर चढ़ाया खून

PM Modi chhattisgarh news hindi news CG news Bansal News pm narendra modi cg minister CG Politics cg politics news cm sai Inauguration of Maa Mahamaya Airport Darima rajypal ramen deka Darima Airport
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें