Advertisment

CG Local Train News: कोरोना में बंद हुईं 13 से ज्यादा CG की लोकल ट्रेने फिर से चलेंगी, चेक करें शेड्यूल

CG Local Train News: कोरोना काल में बंद की गईं 13 से ज्यादा लोकल ट्रेनों को एक बार फिर से पटरी पर दौड़ेंगी। चेक करें शेड्यूल chhattisgarh-local-trains-resume-after-covid-july-15-hindi-news-azx

author-image
Ashi sharma
CG Local Train Restart

CG Local Train Restart

CG Local Train News: कोरोना काल में बंद की गईं 13 से ज्यादा लोकल ट्रेनों को एक बार फिर से पटरी पर लाने का फैसला दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे(SECR) ने लिया है। ये सभी ट्रेनें 15 जुलाई से चलेंगी।

Advertisment

रेलवे बोर्ड से अनुमति मिलने के बाद जोन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। ये ट्रेनें अब अपने पुराने निर्धारित समय पर चलेंगी, जिससे रोजाना यात्रा करने वाले हजारों यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी।

इन यात्रियों को लाभ

इन ट्रेनों के फिर से शुरू होने से रायपुर, दुर्ग, राजनांदगांव, डोंगरगढ़, गोंदिया, कटंगी और इतवारी जैसे छोटे-बड़े स्टेशनों के यात्रियों को सीधा फायदा होगा। इससे खासकर छात्रों, रोज यात्रा करने वालों और ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को फायदा होगा, जो लंबे समय से लोकल ट्रेनों को फिर से शुरू करने की मांग कर रहे थे।

रायपुर से गोवा तक सीधी ट्रेन चलाने की मांग

हाल ही में रेलवे प्रशासन के साथ हुई सांसदों की बैठक में कई अहम मुद्दे उठाए गए। रायपुर से गोवा तक सीधी ट्रेन चलाने की मांग की गई, साथ ही बिलासपुर एक्सप्रेस को दुर्ग तक विस्तार देने की मांग भी रखी गई, जिससे रीवा के यात्रियों को सुविधा मिल सके।

Advertisment

यह भी पढ़ें-छत्तीसगढ़ शराब घोटाला: 23 आबकारी अधिकारियों ने EOW की विशेष अदालत में लगाई अग्रिम जमानत, नोटिस के बाद भी नहीं हुए हाजिर 

फिलहाल जगदलपुर आने वाली 10 ट्रेनें रद्द

दूसरी ओर, जगदलपुर से चलने वाली 10 ट्रेनें अभी शॉर्ट टर्मिनेट की गई हैं। ये ट्रेनें 15 जुलाई को जगदलपुर और किरंदुल तक नहीं जाएंगी, बल्कि ओडिशा के कोरापुट तक चलेंगी और वहीं से वापस लौट जाएंगी।

फिर से शुरू हो रही ट्रेनों की लिस्ट

  ट्रेन नंबर  मार्ग  दिनांक  प्रस्थान समय
  3741  रायपुर - डोंगरगढ़  15 जुलाई  शाम 6:15 बजे
  3742  डोंगरगढ़ - रायपुर  15 जुलाई  सुबह 6:10 बजे
  3265  रायपुर - रायगढ़  15 जुलाई  सुबह 7:00 बजे
  3266  रायगढ़ - रायपुर  15 जुलाई  दोपहर 2:15 बजे
  3745  रायपुर - कांकेर  15 जुलाई  शाम 5:30 बजे
  3746  कांकेर - रायपुर  15 जुलाई  दोपहर 1:00 बजे
  3743  रायपुर - डोंगरगढ़  16 जुलाई  सुबह 9:45 बजे
  3744  डोंगरगढ़ - रायपुर  16 जुलाई  दोपहर 1:10 बजे
  7889  गोंदिया - कटंगी  15 जुलाई  सुबह 5:30 बजे
  7890  कटंगी - गोंदिया  15 जुलाई  सुबह 7:00 बजे
  7867  गोंदिया - इतवारी  15 जुलाई   शाम 4:00 बजे
  7891  डोंगरगढ़ - कटंगी  16 जुलाई  सुबह 10:00 बजे
   7892  कटंगी - डोंगरगढ़  16 जुलाई  सुबह 3:00 बजे
Advertisment

यह भी पढ़ें-CG Weather Update: अगले 3 दिन होगी भारी बारिश, 4 जिलों में ऑरेंज, 9 में यलो अलर्ट

Raipur Railway News Chhattisgarh local trains SECR train update trains resume after COVID Raipur to Durg train Dongargarh train service Raipur to Goa train demand Bilaspur Express to Durg train schedule July 15 Chhattisgarh train restart MEMU train demand Jagdalpur train cancellation छत्तीसगढ़ लोकल ट्रेनें रायपुर से दुर्ग ट्रेन डोंगरगढ़ ट्रेन सेवा कोरोना के बाद ट्रेन संचालन रायपुर रेलवे न्यूज़ रायपुर से गोवा ट्रेन मांग बिलासपुर एक्सप्रेस दुर्ग तक 15 जुलाई ट्रेन शेड्यूल छत्तीसगढ़ ट्रेन अपडेट लोकल ट्रेनें फिर शुरू जगदलपुर ट्रेन रद्द मेमू ट्रेन की मांग
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें