/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/dbwiwa6T-Chhattisgarh-Liquor-Scam.webp)
हाइलाइट्स
- ACB ने कांग्रेस को शराब घोटाले में नोटिस जारी किया
- देवेंद्र डड़सेना की भूमिका पर उठे सवाल
- कांग्रेस को संगठन स्तर पर जानकारी देना अनिवार्य
Chhattisgarh Liquor Scam Update: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) का शराब घोटाला (Liquor Scam) पिछले दो सालों से राजनीतिक और प्रशासनिक हलकों में चर्चा का विषय बना हुआ है। करोड़ों रुपए के इस कथित घोटाले की जांच में प्रवर्तन निदेशालय (ED) और एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) दोनों शामिल हैं। अब इस मामले में नया मोड़ आया है, जब ACB ने सीधे कांग्रेस (Congress) संगठन से सवाल पूछते हुए नोटिस जारी किया।
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/WhatsApp-Image-2025-09-29-at-4.31.56-PM-218x300.webp)
कांग्रेस को नोटिस जारी
मिली जानकारी के अनुसार, प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी महामंत्री मलकीत सिंह गैदू (Malkit Singh Gaidu) को ACB की ओर से नोटिस भेजा गया है। इस नोटिस में कांग्रेस संगठन की शराब घोटाला मामले में भूमिका के बारे में जानकारी मांगी गई है। साथ ही पार्टी कार्यालय के कर्मचारी देवेंद्र डड़सेना (Devendra Dadsena) के संबंध में तीन प्रमुख बिंदुओं पर सवाल पूछे गए हैं।
देवेंद्र डड़सेना का नाम क्यों आया सामने
जांच के दौरान यह सामने आया कि प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में कार्यरत देवेंद्र डड़सेना का नाम घोटाले से जुड़े दस्तावेजों और लेन-देन की जानकारी देने के संदर्भ में जुड़ा हुआ है। आरोप है कि डड़सेना ने कथित रूप से ऐसे दस्तावेज और जानकारियां दी, जो सीधे तौर पर घोटाले से संबंधित हो सकती हैं। फिलहाल कांग्रेस की ओर से इस पर कोई आधिकारिक टिप्पणी नहीं आई है।
ये भी पढ़ें- ED Action on IAS-IPS: 570 करोड़ के कोल घोटाले में ED का एक्शन, छत्तीसगढ़ सरकार को भेजा पत्र, 10 IAS-IPS पर गिरी गाज
नोटिस में मांगी गई जानकारी के तीन बिंदु
एसीबी ने नोटिस में मुख्य रूप से यह तीन सवाल पूछे हैं,
- देवेंद्र डड़सेना किस क्षमता में प्रदेश कांग्रेस कार्यालय से जुड़े हैं।
- शराब घोटाला मामले में उनके नाम के सामने आने के बाद पार्टी ने क्या कार्रवाई या स्पष्टीकरण दिया।
- घोटाले से संबंधित दस्तावेज, लेन-देन और अन्य गतिविधियों की जानकारी संगठन स्तर पर उपलब्ध कराई जाए।
कांग्रेस की मुश्किलें बढ़ीं
राजनीतिक विशेषज्ञों का मानना है कि इस नोटिस के बाद कांग्रेस की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। पार्टी ने अब तक पूरे मामले को राजनीतिक प्रतिशोध बताते हुए केंद्र सरकार पर आरोप लगाए थे।
बीजेपी ने साधा निशाना
मामले पर भाजपा सांसद बृजमोहन अग्रवाल (Brijmohan Agrawal) ने कहा कि कांग्रेस भ्रष्टाचार की जननी है और जो जैसा करती है वैसा भोगेगी। उन्होंने कहा कि ED और ACB अपना काम कर रहे हैं और कांग्रेस भ्रष्टाचार में लिप्त लोगों के खिलाफ कार्रवाई से बचने की कोशिश कर रही है। अग्रवाल ने यह भी स्पष्ट किया कि घोटाले में शामिल लोगों के खिलाफ कार्रवाई अवश्य होगी।
CG Girl Education Scheme: कॉलेज में पढ़ाई करने वाली छात्राओं को हर साल मिलेंगे 30 हजार रुपये, जल्द शुरू होगा पंजीकरण
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/CG-Girl-Education-Scheme.webp)
छत्तीसगढ़ की छात्राओं के लिए एक बेहद राहत भरी खबर सामने आई है। राज्य सरकार ने शिक्षा के क्षेत्र में एक ऐतिहासिक और सामाजिक दृष्टि से महत्वपूर्ण योजना की घोषणा की है, जिससे सरकारी स्कूलों में पढ़कर 12वीं कक्षा उत्तीर्ण करने वाली छात्राओं को कॉलेज की पढ़ाई के लिए हर साल ₹30,000 की आर्थिक सहायता (financial aid for girl students) दी जाएगी। इस योजना पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें