Advertisment

Chhattisgarh Liquor News:शराब प्रेमियों सावधान! सील पैक शराब की शीशी में निकली मरी हुई मकड़ी, कहीं आप तक तो नहीं पहुंची?

Chhattisgarh (CG) Liquor News: छत्तीसगढ़ के छुरिया में सरकारी शराब दुकान से खरीदी गई ‘शोले’ ब्रांड की सील पैक देशी शराब की बोतल में मरी हुई मकड़ी का टुकड़ा मिला।

author-image
Shashank Kumar
Chhattisgarh (CG) Liquor News

Chhattisgarh (CG) Liquor News

Chhattisgarh (CG) Liquor News: छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले के छुरिया क्षेत्र से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। ग्राम पंचायत गैदाटोला में एक व्यक्ति ने शासकीय शराब दुकान से ‘शोले’ ब्रांड की 180 ml देशी मदिरा की बोतल खरीदी। जब वह शराब पीने जा रहा था, तभी उसकी नजर बोतल के अंदर तैरती एक वस्तु पर पड़ी। गौर से देखने पर पाया गया कि यह वस्तु किसी मरी हुई मकड़ी का टुकड़ा है। खास बात ये रही कि यह बोतल सील पैक थी, जिससे पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया है।

Advertisment

शराब दुकान के कर्मचारियों का लापरवाह जवाब

[caption id="attachment_850808" align="alignnone" width="1147"]Spider found in sealed Sharab bottle शराब की सीलबंद बोतल में मिली मकड़ी[/caption]

जब इस मामले (Chhattisgarh Liquor News) की जानकारी संबंधित शराब दुकान को दी गई, तो वहां मौजूद कर्मचारियों ने लापरवाही दिखाते हुए इसे ‘गलती’ करार दिया और बोतल (spider found in sharab bottle) बदलने की बात कह दी। लेकिन सवाल बोतल बदलने का नहीं है, बल्कि इस गंभीर चूक की जांच और जवाबदेही तय करने का है। मदिरा प्रेमियों ने सवाल उठाया है कि जब एक सील पैक बोतल में इस तरह की गड़बड़ी हो सकती है, तो क्या बाकी बोतलें भी सुरक्षित हैं? क्या बॉटलिंग प्लांट में कोई गुणवत्ता नियंत्रण नहीं है? क्या वहां कोई जिम्मेदार अधिकारी तैनात नहीं था?

पूरे मामले की जांच और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग

इस घटना ने आबकारी विभाग (Excise Department) की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। यदि शराब की बोतलों में इस तरह के खतरनाक तत्व पाए जाते हैं, तो यह सिर्फ उपभोक्ताओं की सेहत ही नहीं, बल्कि प्रशासन की छवि पर भी सीधा आघात है। स्थानीय लोगों और शराब उपभोक्ताओं ने प्रशासन से इस मामले की उच्चस्तरीय जांच कराने, संबंधित शराब कंपनी पर कार्रवाई करने और दोषी अधिकारियों को तत्काल निलंबित करने की मांग की है।

Advertisment

यह घटना (Chhattisgarh Liquor News) न सिर्फ एक उपभोक्ता के स्वास्थ्य को खतरे में डालने वाली है, बल्कि सरकार द्वारा संचालित शराब वितरण प्रणाली की लापरवाही और गैर-जिम्मेदाराना रवैये को भी उजागर करती है। यदि समय रहते सख्त कदम नहीं उठाए गए, तो भविष्य में और भी गंभीर घटनाएं सामने आ सकती हैं।

ये भी पढ़ें:  Chhattisgarh PDS Update: छत्तीसगढ़ में छूटे कार्डधारकों को राहत! बढ़ाई गई वितरण की तिथि, अब 31 जुलाई तक मिलेगा फ्री राशन

ये भी पढ़ें:  CG Cyber Fraud: 11 राज्यों में करोड़ों की ठगी करने वाला गिरोह पकड़ाया, छत्तीसगढ़ से UP तक फैला था साइबर फ्रॉड का नेटवर्क

Advertisment
ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करे।
rajnandgaon news chhattisgarh liquor news seal pack liquor spider Sholay brand liquor excise department negligence spider found in liquor CG Spider in Liquor Bottle liquor scandal CG Chhattisgarh (CG) Liquor News spider found in sharab bottle
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें