Advertisment

छत्‍तीसगढ़ वासियों के लिए बड़ी खबर: आयुष्‍मान से इलाज की लिमिट होगी दोगुनी, सामान्‍य परिवारों को भी मिलेगा ये फायदा, जानें डिटेल

CG Ayushman News: छत्‍तीसगढ़ के वासियों के लिए एक बहुत बड़ी खबर सामने आई है। आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ में

author-image
Aman jain
CG Ayushman News

CG Ayushman News

CG Ayushman News: छत्‍तीसगढ़ के वासियों के लिए एक बहुत बड़ी खबर सामने आई है। आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ में शहीद वीरनारायण सिंह आयुष्मान स्वास्थ्य योजना में जल्द ही आपके और आपके परिवार के इलाज की लिमिट दोगुनी हो सकती है।

Advertisment

इसके लिए स्वास्थ्य विभाग तैयारी में लग गया है। जानकारी के लिए बता दें इस स्कीम में अभी गरीब परिवारों को 5 लाख रुपए का सरकारी और प्राइवेट हॉस्पिटल में इलाज की सुविधा मिल रही है। सरकार जिसे बढ़ाकर 10 लाख रुपए कर सकती है।

इसी के साथ मिडिल क्लास के हर परिवारों को 50 हजार रुपए इलाज कराने की सुविधा है, जिसे भी बढ़ाकर 1 लाख रुपए किया जा सकता है। स्वास्थ्य विभाग के अफसरों के मुताबिक स्वास्थ्य मंत्री की ओर से आयुष्मान नोडल एजेंसी को प्रस्ताव बनाने के लिए कहा गया है।

छत्‍तीसगढ़ में परिवारों की संख्‍या

मीडिया रिपोर्ट की मानें तो छत्‍तीसगढ़ में लगभग 56 लाख से ज्यादा गरीब परिवार रहते हैं। इसी के साथ सामान्‍य परिवारों की बात की जाए तो यहां लगभग 8.82 लाख मध्यमवर्गीय परिवार रहते हैं। ऐसा माना जा रहा है कि इन सभी परिवारों को अभी इलाज के लिए दी जाने वाली सहायता को दुगना किया जा सकता है।

Advertisment

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1828654671445057617

परिवारों की बनाना है डिटेल रिपोर्ट

छत्‍तीसगढ़ में अभी कितने परिवार इस स्‍कीम के दायरे में आ रहे हैं। इसकी एक डिटेल रिपोर्ट बना कर तैयार करना है। अब तक इस स्कीम में प्रदेश में 2 करोड़ 23 लाख से ज्यादा ई-कार्ड बन चुके हैं। इसी के साथ 35 लाख 30 हजार से ज्यादा लोग इलाज भी करवा चुके हैं। स्वास्थ्य मंत्री की मानें तो सरकार का फोकस कैशलेस इलाज की व्यवस्था को सब तक पहुंचाने की तरफ है।

चुनाव में की गई थी घोषणा

आपको बता दें कि भाजपा ने 2023 में अपने चुनावी घोषणापत्र में आयुष्मान भारत स्कीम में गरीब परिवारों के लिए इलाज की लिमिट को 5 लाख से बढ़ाकर 10 लाख तक यानी दोगुना करने का वादा भी किया था। इसी के साथ मध्यम वर्गीय परिवारों के लिए भी लिमिट दोगुनी की जाने की बात कही थी।

प्रदेश में अभी 56 लाख से अधिक परिवार अभी इस योजना में प्रति परिवार 5 लाख रुपए तक के कैशलेस इलाज के दायरे में आते हैं। वहीं, जबकि प्रदेश में एपीएल कार्डधारी परिवारों की तादाद 8.82 लाख से भी ज्यादा है। माना जा रहा है कि इस नई व्यवस्था से 8.82 लाख मध्यवर्गीय परिवारों को 1 लाख रुपए तक के फ्री इलाज का सीधा फायदा मिलेगा।

Advertisment

बैठकों में हो रही बात

मीडिया रिपोर्ट की मानें तो स्वास्थ्य मंत्री विभागीय बैठकों में लगातार ये ही बात कह रहे हैं कि राज्य सरकार इस योजना में जल्‍द से जल्‍द सभी परिवारों को लाना चाहती है। इस हेल्थ स्कीम की शुरुआत में 550 करोड़ का बजट प्रावधान किया गया था।

जो कि साल दर साल लगातार बढ़ता ही जा रहा है। शहीद वीरनारायण आयुष्मान स्वास्थ्य योजना का लाभ हर परिवार को मिले इसके लिए व्यापक रूप से काम किया जा रहा है। इलाज की लिमिट को बढ़ाने काम कर रहे हैं। आंकलन के लिए टीम का गठन किया है।

बड़ी बीमारियों की भी राशि बढ़ा सकती है सरकार

मीडिया रिपोर्ट की मानें तो प्रदेश सरकार ऐसी बीमारियां जिनके इलाज का खर्च अभी 5 लाख रुपए से अधिक आ रहा है। उन बीमारियों के मरीजों को मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता स्कीम में भी राहत दी जाती है।

Advertisment

इसमें फिलहाल 25 लाख रुपए तक की सहायता दी जा रही है। सरकार की मानें तो जरूरत पड़ने पर इसकी लिमिट भी बढ़ाई जा सकती है। आयुष्मान योजना में इलाज के लिए 1211 से अधिक अस्पताल रजिस्टर्ड हैं, जिनमें 835 सरकारी व 376 से ज्यादा निजी अस्पताल हैं।

इनमें फ्री इलाज की सुविधा है। आप भी अगर इस स्‍कीम में आते हैं तो अपना इलाज फ्री में इनमें से किसी भी हॉस्पिटल में करा सकते हैं।

यह भी पढ़ें- Congress Protest in CG: रायपुर में कांग्रेस का एक दिवसीय धरना प्रदर्शन, पूर्व विधायक विकास उपाध्याय रहेंगे मौजूद

raipur news chhattisgarh news CG hindi news CG news cg cm cm sai CG Ayushman News Ayushman money double Ayushman News Raipur Ayushman news
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें