रायपुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा की कार्यवाही राज्यपाल के अभिभाषण के बाद कल तक के लिए स्थगित कर दी गई है। राज्यपाल ने आज अपने अभिभाषण में कहा कि कोरोना महामारी ने पूरी दुनिया को पीछे धकेल दिया। इससे निपटने में आप सब ने सरकार को सहयोग किया इसके लिए साधुवाद। कोरोनाकाल में 67 लाख से अधिक राशनकार्डधारियों को राशन मिल पाया। प्रवासी मजदूरों की सुरक्षित घर वापसी हुई। 11 हजार से अधिक पंचायतों में राशन उपलब्ध कराया गया। सरकार ने किसानों से किया वादा निभाया, धान खरीदी के हर पहलू पर नया रिकॉर्ड बना है।
अभिभाषण को लेकर कैबिनेट मंत्री रविंद्र चौबे ने कहा कि, राज्यपाल के अभिभाषण को हम सरकार के भविष्य की कार्यनीति मानते हैं। छत्तीसगढ़ के इंफ्रास्ट्रक्चर की जो नीतियां हैं उनको लेकर राज्यपाल ने अपनी बात कहीं और हर क्षेत्र में सरकार की जो कार्ययोजना है, इस अभिभाषण में सभी को कवर किया गया।