Chhattisgarh Holi Celebration: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में होली (Holi) का उल्लास छाया हुआ है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय (CM Vishnudev Sai), सांसद बृजमोहन अग्रवाल (MP Brijmohan Agrawal), डिप्टी सीएम अरुण साव (Deputy CM Arun Sao) सहित कई नेताओं ने प्रदेशवासियों (Citizens) को शुभकामनाएं दीं।
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Ex-CM Bhupesh Baghel) ने परिवार (Family) के साथ होली खेली। रंगोत्सव (Festival of Colors) पर भाईचारे (Brotherhood) और सौहार्द (Harmony) की अपील की गई।
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में कृषि क्रांति: एआई की मदद से स्मार्ट खेती कर रहे दंतेवाड़ा के किसान, छोटे किसानों को ज्यादा फायदा
छत्तीसगढ़ में होली की धूम, नेताओं ने दी शुभकामनाएं
राज्य में बच्चे (Children), युवा (Youth) और बुजुर्ग (Elderly) सभी होली के रंग में सराबोर हैं। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय (CM Vishnudev Sai) ने ट्विटर (Twitter/X) पर शुभकामनाएं (Wishes) दीं।
गृहग्राम बगिया में होली की धूम है। क्षेत्र से आए लोगों से आत्मीय मुलाकात की एवं रंग-गुलाल लगाकर प्रेम और उमंग के पावन पर्व होली की बधाई एवं शुभकामनाएं दी। pic.twitter.com/tKBv7JX3rO
— Vishnu Deo Sai (@vishnudsai) March 14, 2025
सीएम साय ने अपने गृहग्राम में मनाई होली
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय (Vishnudev Sai) ने गृहग्राम बगिया (Home Village Bagiya) में रंग-गुलाल (Colors and Gulal) के साथ होली मनाई। उन्होंने भगवान राधा-कृष्ण (Lord Radha-Krishna) की पूजा कर खुशहाली (Prosperity) की प्रार्थना की।
बृजमोहन अग्रवाल ने दी शुभकामनाएं
सांसद बृजमोहन अग्रवाल (MP Brijmohan Agrawal) ने एक्स (X/Twitter) पर पोस्ट कर प्रदेशवासियों को खुशियों (Happiness) से भरी होली की बधाई दी।
डिप्टी सीएम अरुण साव और विजय शर्मा का संदेश
डिप्टी सीएम अरुण साव (Deputy CM Arun Sao) ने लिखा कि होली (Holi) प्रेम और सौहार्द का त्योहार है। डिप्टी सीएम विजय शर्मा (Deputy CM Vijay Sharma) ने सामाजिक समरसता (Social Harmony) का संदेश दिया।
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने खेली होली
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Ex-CM Bhupesh Baghel) ने परिवार (Family) के साथ होली खेलते हुए तस्वीर (Photo) साझा की और प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दीं।
विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह का संदेश
विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह (Assembly Speaker Dr. Raman Singh) ने सौहार्द (Harmony) और भाईचारे (Brotherhood) के साथ होली मनाने की अपील की।
ओपी चौधरी, दीपक बैज और चरण दास महंत की शुभकामनाएं
मंत्री ओपी चौधरी (Minister OP Choudhary) ने रायगढ़ (Raigarh) में होली मनाई। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज (PCC Chief Deepak Baij) और नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत (Leader of Opposition Charan Das Mahant) ने प्रेम और उल्लास (Love and Enthusiasm) से होली मनाने का संदेश दिया।
होली है… pic.twitter.com/PtxsQTsXqy
— OP Choudhary (@OPChoudhary_Ind) March 14, 2025
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने खूब खेली होली, पत्नी के साथ थिरके