Advertisment

छत्तीसगढ़ में देश का पहला हाइड्रोजन ट्रक रवाना: सीएम साय ने दिखाई हरी झंडी, कहा- हरित ऊर्जा की दिशा में क्रांतिकारी कदम

CG Hydrogen Fuel Truck: छत्तीसगढ़ में देश का पहला हाइड्रोजन ट्रक रवाना, सीएम साय ने दिखाई हरी झंडी, कहा- हरित ऊर्जा की दिशा में क्रांतिकारी कदम

author-image
Harsh Verma
CG Hydrogen Fuel Truck

CG Hydrogen Fuel Truck: छत्तीसगढ़ में पर्यावरण संरक्षण और टिकाऊ औद्योगिक विकास की दिशा में एक बड़ी पहल देखने को मिली है। आज राजधानी रायपुर में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय (Vishnu Deo Sai) ने देश के पहले हाइड्रोजन फ्यूल लॉजिस्टिक ट्रक (Hydrogen Fuel Logistics Truck) को अपने निवास परिसर से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

Advertisment

उन्होंने इस मौके पर ट्रक चालक को अपने हस्ताक्षर कर चाबी सौंपी और इस क्रांतिकारी पहल के लिए सीएसपीजीसीएल (CSPGCL) और अडानी नैचरल रिसोर्सेस (Adani Natural Resources) को शुभकामनाएं दीं।

हरित ऊर्जा की दिशा में अहम कदम

मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय

मुख्यमंत्री ने कहा कि यह पहल छत्तीसगढ़ को हरित ऊर्जा की दिशा में अग्रसर करने का एक ऐतिहासिक कदम है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के वर्ष 2070 तक भारत को शून्य कार्बन उत्सर्जन (Net Zero Carbon Emission) वाला देश बनाने के संकल्प को पूरा करने में यह प्रयास सहायक होगा।

खनिज परिवहन में उपयोग से होगा प्रदूषण में कमी

सीएम साय ने बताया कि यह ट्रक खासतौर पर खनिज परिवहन (Mineral Transport) के लिए इस्तेमाल किया जाएगा। इसका उपयोग रायगढ़ जिले के गारे पेल्मा-3 कोल ब्लॉक से राज्य की बिजली उत्पादन इकाइयों तक कोयले के परिवहन में होगा, जिससे डीज़ल के स्थान पर स्वच्छ ऊर्जा का प्रयोग कर कार्बन उत्सर्जन (Carbon Emission) में कमी लाई जा सकेगी।

Advertisment

अंतरराष्ट्रीय तकनीकी सहयोग से बना ट्रक

इस ट्रक को भारतीय और अंतरराष्ट्रीय तकनीकी साझेदारी (Indian and International Technical Partnership) से तैयार किया गया है। यह हाइड्रोजन फ्यूल सेल बैटरी (Hydrogen Fuel Cell Battery) से चलता है और इसमें तीन हाइड्रोजन टैंक लगे हैं, जिससे यह ट्रक 200 किलोमीटर तक की दूरी तय कर सकता है और 40 टन तक माल ढोने की क्षमता रखता है।

अडानी की सेमी ऑटोनॉमस तकनीक भी शामिल

इस ट्रक की खासियत यह है कि इसमें डोज़र पुश सेमी ऑटोनॉमस तकनीक (Dozer Push Semi-Autonomous Technology) का इस्तेमाल किया गया है। इस तकनीक से सुरक्षा और स्थिरता दोनों को बढ़ावा मिलेगा और शोर व प्रदूषण (Noise and Pollution) को काफी हद तक कम किया जा सकेगा।

कार्यक्रम में शामिल हुए कई गणमान्य

इस मौके पर अडानी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises) के नैचरल रिसोर्सेस डिवीजन के सीईओ डॉ. विनय प्रकाश (Dr. Vinay Prakash), छत्तीसगढ़ स्टेट पावर जेनरेशन कंपनी लिमिटेड के एमडी संजीन कटियार (Sanjeev Katiyar) और छत्तीसगढ़ राज्य बीज विकास निगम के अध्यक्ष चंद्रहास चंद्राकर (Chandrahass Chandrakar) समेत कई अधिकारी उपस्थित थे।

Advertisment

यह भी पढ़ें: बस्तर में शिक्षा को शर्मसार करने वाली हरकतें: स्कूल में शराब पीने वाले 5 शिक्षक सस्पेंड, DEO ने की सख्त कार्रवाई

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें