CG Korea Bird Flu: छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले (Korea District) में बर्ड फ्लू (Bird Flu – Avian Influenza) की पुष्टि हुई। प्रशासन (Administration) ने बैकुंठपुर (Baikunthpur) स्थित कुक्कुट पालन प्रक्षेत्र (Poultry Farm) को इन्फेक्टेड जोन (Infected Zone) घोषित कर पोल्ट्री उत्पादों (Poultry Products) की बिक्री पर प्रतिबंध (Ban) लगाया।
सर्विलेन्स जोन में मुर्गा-मांस (Chicken Meat), अंडा (Eggs) और पोल्ट्री फीड (Poultry Feed) की आवाजाही बंद (Restricted Movement) कर दी गई।
प्रशासन ने 1 किलोमीटर क्षेत्र (1 Km Area) को इन्फेक्टेड जोन (Infected Zone) और 10 किलोमीटर क्षेत्र (10 Km Area) को सर्विलेन्स जोन (Surveillance Zone) घोषित किया गया।
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में विभागों के लिए बजट जारी: सरकार ने बजट खर्च करने के लिए बनाया ये नियम, वित्त सचिव ने जारी किए निर्देश
पोल्ट्री उत्पादों की बिक्री पर रोक
मुर्गा (Chicken), अंडे (Eggs), पोल्ट्री फीड (Poultry Feed) की बिक्री (Sale) और डोर-टू-डोर डिलीवरी (Door-to-Door Delivery) प्रतिबंधित (Banned) कर दी गई। पोल्ट्री बाजार (Poultry Market) और दुकानें (Shops) बंद कर दी गईं। सड़क मार्गों (Road Checkpoints) पर सख्त निगरानी (Strict Surveillance) रखी जाएगी।
2,487 मुर्गे-मुर्गियों को किया गया नष्ट
कलेक्टर चंदन त्रिपाठी (Collector Chandan Tripathi) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि 2,487 व्यस्क मुर्गे (Adult Chickens) और 2,448 बटेर (Quails) को नष्ट (Destroyed) किया गया। 9,998 चूजे (Chicks), 19,095 अंडे (Eggs) और 7,500 किलो फीड (Feed) भी विनष्ट किए गए।
बर्ड फ्लू की अफवाह (Rumors of Bird Flu) फैलाने वालों पर कानूनी कार्रवाई (Legal Action) होगी। आम जनता (Public) को कंट्रोल रूम (Control Room) से संपर्क करने की सलाह दी गई। सूरजपुर (Surajpur), मनेंद्रगढ़ (Manendragarh), बिलासपुर (Bilaspur) मार्गों पर बैरियर (Checkpoints) लगाए जाएंगे।
पहले भी आ चुका है बर्ड फ्लू
2019 में भी बर्ड फ्लू (Bird Flu in 2019) के मामले सामने आए थे। स्थानीय लोग (Local People) हेचरी (Hatchery) को शहर से बाहर (Shift Hatchery Outside City) करने की मांग कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में पांच IFS अधिकारियों का प्रमोशन: बनाए गए प्रधान मुख्य वन संरक्षक, जानें किन अधिकारियों को मिली पदोन्नति?