Advertisment

छत्‍तीसगढ़ में 7वीं के छात्र की हत्‍या: 2 छात्रों को पूछताछ के लिए कोरिया पटना पुलिस ने थाने बुलाया, एक ने लगाई फांसी

Korea 7th Student Murder Case: 7वीं के छात्र की गलाटकर हत्‍या कर दी गई। उसके सिर पर गहरे चोट के निशान भी पुलिस को मिले हैं।

author-image
Sanjeet Kumar
Korea 7th student murder Case

Korea 7th student murder Case

Korea 7th Student Murder Case: छत्‍तीसगढ़ के कोरिया में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां मात्र 7वीं के छात्र की गलाटकर हत्‍या कर दी गई। उसके सिर पर गहरे चोट के निशान भी पुलिस को मिले हैं। जानकारी मिली है कि मृतक छात्र पिछले चार दिनों से गायब था, जिसकी लाश जंगल में मिली है। वहीं मौके से पुलिस ने चाकू भी बरामद किया है। यह पूरा मामला पटना क्षेत्र के चंपाझर का है।

Advertisment

इस घटना के बाद जब पुलिस ने दो छात्रों से पूछताछ के लिए थाने में बुलाया तो उनमें से एक 14 वर्षीय छात्र ने फांसी (Korea 7th Student Murder Case) लगाकर आत्‍महत्‍या कर ली। नाबालिग के आत्‍महत्‍या करने के बाद अब पुलिस और उलझ गई है, आखिर उस बच्‍चे की हत्‍या किस वजह से की गई, हत्‍या के पीछे क्‍या कारण रहा है, इसी तरह के कई सवाल पुलिस के सामने खड़े हो गए हैं। इतना ही नहीं जिस छात्र को पूछताछ के लिए बुलाया गया, उसने फांसी क्‍यों लगा दी यह भी बड़ा राज उसके साथ चला गया है।

यह हुआ था पूरा घटनाक्रम

Patna Police Station Dist. Koria

जानकारी के अनुसार चंपाझर के रहने वाला अमन सिंह उम्र 12 साल कक्षा 7वीं का छात्र था। वह 20 नवंबर को साइकिल से ब्रेड बेचने के लिए गया था, लेकिन वह घर वापस नहीं आया। परिजनों ने रिश्तेदारों और स्कूल में उसके दोस्तों से पूछा, लेकिन उसका कोई पता नहीं चला। इसके बाद पिता रमेश सिंह ने 20 नवंबर की शाम पटना थाने (Korea 7th Student Murder Case) में गुमशुदगी दर्ज कराई। शिकायत पर पुलिस एक्टिव हुई, पुलिस ने उससे जुड़े हर किसी से पूछताछ की, लेकिन उसका कोई पता नहीं चला।

पुलिस ने दो छात्रों से की थी पूछताछ

छात्र का पता नहीं चलने पर परिजनों ने ग्रामीणों के साथ 22 नवंबर को थाने (Korea 7th Student Murder Case) पहुंचकर मामले की शिकायत की। छात्र के गुमशुदगी केस में कार्रवाई नहीं करने पर ग्रामीणों ने आक्रोश व्‍यक्‍त किया। पुलिस ने शुक्रवार को ही ब्रेड बेचने वाले ग्राम चंपाझर के रहने वाले 9मीं के छात्र परमेश्वर सिंह उम्र 14 व एक अन्य छात्र को पूछताछ के लिए पुलिस ने थाने बुलाया था।

Advertisment

ये खबर भी पढ़ें: Raipur South Bypoll Result: BJP के सुनील सोनी की बड़ी जीत, रायपुर दक्षिण के बने वारिस; कांग्रेस के हारने की ये वजह!

पुलिस की पूछताछ के बाद छात्र ने लगाई फांसी

पुलिस के द्वारा जब पूछताछ (Korea 7th Student Murder Case) के लिए बुलाया तो दोनों छात्रों ने गुमशुदा छात्र के बारे में कुछ भी जानकारी होने से मना कर दिया। इसके बाद पुलिस ने दोनों को शाम के बाद छोड़ दिया। इसके बाद एक छात्र जिसकी उम्र 14 साल ने शुक्रवार की रात अपने घर में फांसी लगाकर आत्‍महत्‍या कर ली।

हर एंगल से की जा रही जांच

मामले में डीएसपी कविता ठाकुर ने जानकारी दी कि पुलिस (Korea 7th Student Murder Case) सभी एंगल से जांच कर रही है। मृतक छात्र के एक साथी ने आत्‍महत्‍या कर ली। हत्या में कौन-कौन शामिल थे और हत्या की वजह की जांच की जा रही है।

Advertisment

ये खबर भी पढ़ें: CG By Election Result Live: रायपुर दक्षिण में बीजेपी की जीत, 43 हजार 938 वोट से जीते सुनील सोनी

korea news Chhattisgarh Korea 7th student murder Patna Police Station student hanged himself
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें