Advertisment

मजदूर नेता के घर CBI रेड: कोरबा में SECL के मुआवजा वितरण में व्‍यापारी ने की हेराफेरी, दो ठिकानों पर मारा छापा

Chhattisgarh Korba SECL Compensation Distribution Scam CBI Investigation Raid Update; छत्तीसगढ़ के कोरबा में सोमवार को सीबीआई की टीम ने दो जगहों पर छापेमारी की है। मजदूर नेता और व्यवसायी के घर-दफ्तर पर कार्रवाई चल

author-image
Sanjeet Kumar
Chhattisgarh CBI Raid/ korba news

Chhattisgarh CBI Raid

Chhattisgarh CBI Raid: छत्‍तीसगढ़ के कोरबा में आज सोमवार तड़के सीबीआई की टीम ने दो अलग-अलग स्‍थानों पर छापेमारी की है। टीम ने मजदूर नेता और व्‍यापारी के ठिकानों पर छापा मारा है। मजदूर नेता पर एसईसीएल के मुआवजा वितरण में अनियमितता का आरोप है। इसकी शिकायत के बाद सीबीआई (Chhattisgarh CBI Raid) अफसरों ने दोनों जगहों पर दबिश देकर संपत्ति और दस्‍तावेजों की जांच की जा रही है।

Advertisment

जानकारी के अनुसार कोरबा हरदी बाजार के रहने वाले श्यामू (खुशाल) जायसवाल इंटक जिला अध्यक्ष हैं। उक्‍त नेता के ठिकानों पर 18 नवंबर की सुबह करीब 6 बजे सीबीआई की टीम ने दबिश दी। जहां टीम दस्‍तावेजों की जांच कर रही है। इधर दूसरी जगह दीपका में कटघोरा रोड के रहने वाले व्‍यापारी राजेश जायसवाल के घर व ऑफिस में भी छापा मारा है। जहां भी सुबह से ही टीम दस्‍तावेजों की जांच कर रही है।

मुआवजा विरण में हेराफेरी का आरोप

CG CBI Raid in Korba

एसईसीएल के मुआवजा वितरण में हेराफेरी की गई है। यह आरोप लगने के बाद शिकायत पर सीबीआई (Chhattisgarh CBI Raid) ने दबिश दी है। नेता और व्‍यापारी पर आरोप है कि गलत तरीके से मुआवजा लिया गया है। इतना ही नहीं यह रकम दूसरों को भी दिलाई है। इस दौरान दोनों के घर के बाहर भारी सुरक्षा बल तैनात किया गया है। इस मामले में सीबीआई ने कोई अधिकारिक बयान नहीं दिया है।

ये खबर भी पढ़ें: Surya Shani Gochar: नीच राशि से निकले सूर्य, शनि हुए मार्गी, दो ग्रहों के गोचर से किसकी चमकने वाली है किस्मत

Advertisment

अपात्रों को दे दिया मुआवजा

जानकारी मिल रही है कि एसईसीएल खदान क्षेत्र से कई लोग प्रभावित हुए हैं। इन प्रभावितों को मुआवजा वितरण किया गया। इस मुआवजा वितरण में कई गड़बड़ी (Chhattisgarh CBI Raid) की शिकायतें की गई हैं। इन्‍हीं आरोपों के बीच बड़ा आरोप है कि प्रभावित परिवारों को सही तरीके से मुआवजा राशि नहीं दी गई है। आरोप यह भी है कि पात्रों को छोड़ कुछ अपात्रों को भी अनुचित तरीके से लाभ पहुंचाया गया है।

ये खबर भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ के युवाओं को रोजगार का बड़ा मौका: राज्य के मेडिकल कॉलेज व अस्पतालों में जल्द निकलेगी 400 से ज्यादा पदों पर भर्ती

SECL compensation Scam CBI raids Chhattisgarh Korba labor leader raid SECL scam investigation
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें