Advertisment

Chhattisgarh News: कोरबा पुलिस ने स्पेशल-7 टीम को दबोचा, फर्जी इनकम टैक्स अफसर बनकर की थी 2.35 लाख की ठगी

Chhattisgarh News: कोरबा पुलिस ने स्पेशल-7 टीम को दबोचा, फर्जी इनकम टैक्स और साइबर क्राइम अफसर बनकर की थी ठगी

author-image
BP Shrivastava
Chhattisgarh News

Chhattisgarh News: कोरबा पुलिस ने स्पेशल-7 टीम को दबोच लिया है। इन सात बदमाशों ने एक दिन पहले कोरबा के सिटी सेंटर मॉल में संचालित फ्लोरा मैक्स कंपनी में 2 लाख 35 हजार रुपए की ठगी को अंजाम दिया था। बताते हैं बदमाशों ने पूरी वारदात को फिल्मी अंदाज में घटित किया। बदमाशों ने अपने साथ चार बाउंसरों को हायर कर पूरी दबंगई से ठगी की थी। हालांकि, वारदात के बाद पुलिस ने सक्रियता दिखाई और सभी आरोपियों का गिरफ्तार कर लिया (Chhattisgarh News) है।

Advertisment

IT- साइबर क्राइम अफसर बताकर की लूट

जानकारी के मुताबिक पुलिस की गिरफ्त में आए इन सात बदमाशों ने शनिवार, 21 सितंबर को पॉवर हाउस रोड स्थित सिटी सेंटर मॉल में संचालित फ्लोरा मैक्स कंपनी में अचानक से रेड मारी। बदमाशों ने प्लानिंग के अनुसार शुरुआत में खुद को आईटी और साइबर क्राइम ब्रांच का अधिकारी बताया और कंपनी में मौजूद सभी कर्मचारियों के मोबाइल स्वीचऑफ करवा दिए। इसके बाद कागजात जांच के नाम पर लैपटॉप जब्त कर लिया और जेल भेजने की धमकी देने लगे। इसी दौरान कंपनी के कर्मचारी भी झांसे में आ गए और कैशियर ने 2 लाख 35 हजार रुपए दे दिए। इस तरह ठगी करने के बाद ये स्पेशल-7 टीम के बदमाश फरार हो (Chhattisgarh News) गए।

बदमाश बाउंसरों को दिहाड़ी पर साथ लाए थे

फर्जी आईटी अधिकारी बनकर ठगी करने वाले बदमाश अपने साथ चार बाउंसरों को हायर (दिहाड़ी- पैसे देकर) कर लेकर आए थे। हालांकि ये बाउंसर बदमाशों के साथ क्यों और कैसे आए, इसकी पुलिस जांच कर रही (Chhattisgarh News) है।

वारदात का मास्टर माइंड गुलशन तोमर

पुलिस ने बताया कि ठगी की वारदात करने वाले गिरोह का मास्टर माइंड गुलशन तोमर नाम का व्यक्ति है। इसने दिल्ली में ही इस सनसनीखेज वारदात का प्लान बनाया था और कोरबा में रहने वाले अपने दोस्त के साथ इसे अंजाम दिया।

Advertisment

बदमाश लैपटॉप और कैश लूट ले गए थे

फ्लोरा मैक्स कंपनी के कैशियर रतन सिंह घटना के काफी घबराए हुए थे। उन्होंने बताया कि इन बदमाशों ने खुद को इनकम टैक्स और साइबर क्राइम ब्रांच का अधिकारी बताया। इसके बाद जबरदस्ती कम्प्यटर्स की हार्ड डिस्क, लैपटॉप और कैश लूट कर ले (Chhattisgarh News) गए।

बदमाशों के पास से बोलेरो कार, कैश समेत ये सामान बरामद

कोरबा के सीएसपी भूषण इक्का ने बदमाशों की गिरफ्तारी के बाद बताया कि अभी तक 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। इनके पास से एक बोलेरो कार, 5 लैपटॉप और लूटे गए 2 लाख 35 हजार रुपए बरामद किए हैं। मामले में और लोग भी संदिग्ध हैं। विवेचना कर रहे हैं। अब तक पकड़े एक सभी बदमाश कोरबा के ही दो क्षेत्रों के रहने वाले सामने आए (Chhattisgarh News) हैं।

बदमाशों को ये गलती भारी पड़ी] और पकड़ाए

बदमाश लूट के बाद अपने साथ कंपनी के दो कर्मचारियों को अगवा कर अपने साथ ले गए थे और उसके बाद शहर में घुमाते रहे। इधर, वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस भी एक्टिव हो गई और पूरे शहर में नाकाबंदी कर दी। इसी बीच ये बदमाश रविवार को पुलिस के हत्थे चढ़ गए। यानी पुलिस ने वारदात के 24 घंटे में ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि, कुछ आरोपी भी संदिग्ध हैं, जिनकी पुलिस तलाश कर रही (Chhattisgarh News) है।

Advertisment

ये भी पढ़ें: CG News: CGBSE ने 68 शिक्षकों को किया ब्लैकलिस्ट, कॉपी चेकिंग में लापरवाही, दोबारा जांच में 4284 छात्रों का सुधरा रिजल्ट

ये भी पढ़ें: Chhattisgarh News: धमतरी में महानदी के पुल का एक हिस्सा धंसा, माफिया ने रेत के लिए खोद डाली पुल की नींव, ट्रैफिक पर रोक

chhattisgarh news छत्तीसगढ़ न्यूज CG news korba news कोरबा न्यूज़ सीजी न्यूज Korba Police caught Special-7 team accused of fraud arrested in Korba Fake Income Tax Officer कोरबा पुलिस ने स्पेशल-7 टीम को दबोचा कोरबा में ठगी के आरोपी गिरफ्तार फर्जी इनकम टैक्स अफसर
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें