Advertisment

2-2 किलो के 3 IED बरामद: कोंडागांव में सुरक्षा बलों ने नक्‍सलियों के मंसूबों को किया नाकाम, सर्चिंग पर टीम

Chhattisgarh Kondagaon Anti-Naxal operation latest news; नक्सलियों द्वारा सुरक्षा बलों नुकसान पहुंचाने के नियत से लगाये गये 02-02 किग्रा. के 03 नग आईईडी बरामद।

author-image
Sanjeet Kumar
Chhattisgarh Naxal IED Bomb

Chhattisgarh Naxal IED Bomb

Chhattisgarh Naxal IED Bomb: छत्‍तीसगढ़ के नक्‍सल प्रभावित जिला कोंडागांव में सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस फोर्स ने 2-2 किलो के 3 IED बरामद किए हैं। यह नक्‍सलियों ने पुलिस पार्टी पर अटैक करने के लिए प्‍लांट किए थे, लेकिन सतर्क जवानों ने माओवादियों के मंसूबों पर पानी फेर दिया है। यह पूरा मामला कोंडागांव थाना क्षेत्र का है।

Advertisment

जानकारी मिली है कि कोंडागांव पुलिस (Chhattisgarh Naxal IED Bomb) ने बड़ी सफलता हासिल की है। नक्सलियों ने सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने की  नियत से आईईडी प्‍लांट किया था। नक्‍सलियों ने 2-2 किलोग्राम के 3 नग आईईडी प्‍लांट किए थे। जिन्‍हें पुलिस ने बरामद किया है। इसके बाद बरामद आईईडी को बीडीएस टीम ने मौके पर ही नष्‍ट कर दिया है।

इलाके में चलाया गया सर्च अभियान

कोंडागांव और कांकेर के सीमावर्ती (Chhattisgarh Naxal IED Bomb) ग्राम भण्डारपाल, जबकसा व माड़गांव के पहाड़ी क्षेत्र में माओवादियों द्वारा सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से आईईडी प्‍लांट किया था। इसकी सूचना मिलने के बाद पुलिस फोर्स ने सर्च अभियान चलाया और आईईडी बरामद कर ली है।

ग्राम माड़गांव पहाड़ी के पास  नक्सलियों के द्वारा लगाए गए टिफिन बम बरामद किए गए हैं। जिसे बीडीएस टीम द्वारा सुरक्षा मानकों को ध्यान में रखते हुए सावधानी पूर्वक घटना स्थल पर ही विस्फोट करके नष्ट कर दिया।

Advertisment

ये खबर भी पढ़ें: विश्‍व दिव्‍यांग दिवस: छत्‍तीसगढ़ में सरकार को अपना वादा याद दिलाने दिव्‍यांगों ने निकाली रैली, पुलिस ने रोका

जवानों ने 7 नक्‍सलियों को किया ढेर...

Bijapur Naxal Encounter 1 Decmber: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले से एक बड़ी खबर आई है। रविवार 1 दिसंबर को यहां पुलिस और नक्सलियों के बीच फिर से मुठभेड़ हुई, जिसमें जवानों ने 7 नक्सलियों (Chhattisgarh Naxal IED Bomb) को मार गिराया। इस मुठभेड़ के दौरान कई हथियार भी बरामद किए गए हैं। फिलहाल मुठभेड़ जारी है और मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है। यह मुठभेड़ तेलंगाना सीमा के पास हो रही है। पढ़ें पूरी खबर...

ये खबर भी पढ़ें: धान खरीदी केंद्र चलो अभियान: कांग्रेस का छत्‍तीसगढ़ के उपार्जन केंद्रों पर प्रदर्शन, भूपेश-दीपक समेत कई नेता पहुंचे

Advertisment
chhattisgarh naxal news Bhandarpal IED seizure Kondagaon naxal activities
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें