Advertisment

कोंडागांव केशकाल घाट बंद: बस्‍तर की लाइफ लाइन की होगी मरम्‍मत, 15 दिनों तक आवागमन रहेगा बंद

CG Keshkal Ghat Closed: बस्तर की लाइफ लाइन केशकाल घाट पर 10 नवंबर से 25 नवंबर तक घाट पर गाड़ियों की आवाजाही को पूरी तरह बंद कर दिया गया है।

author-image
Sanjeet Kumar
CG Keshkal Ghat Closed

CG Keshkal Ghat Closed

CG Keshkal Ghat Closed: छत्‍तीसगढ़ के कोंडागांव में पड़ने वाले केशकाल घाट को 15 दिन के लिए बंद कर दिया गया है। इस घाट पर अब मरम्‍मत का काम हो रहा है। इसके चलते 10 से 25 नवंबर तक बंद रहेगा। इस दौरान सड़क की मरम्मत का काम किया जाएगा। बता दें कि कोंडागांव के इस केशकाल घाट (CG Keshkal Ghat Closed) को बस्तर की लाइफ लाइन कहा जाता है। इस घाट पर लंबा जाम आए दिन लग जाता है। इससे लोगों को कई घंटो तक परेशान होना पड़ता है।

Advertisment

बस्तर की लाइफ लाइन केशकाल घाट पर 10 नवंबर से 25 नवंबर तक घाट पर गाड़ियों की आवाजाही को पूरी तरह बंद कर दिया गया है। शनिवार को अपर कलेक्टर ने रूट डायवर्जन प्लान की डिटेल रिपोर्ट शेयर की है।

डायवर्सन प्‍लान की दी जानकारी 

शनिवार को कोण्डागांव (CG Keshkal Ghat Closed) कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में अपर कलेक्टर  चित्रकांत चार्ली ठाकुर और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  रूपेश डांडे मौजूद थे। उन्‍होंने प्रेस वार्ता में पूरी जानकारी दी। केशकाल घाट उन्नयन के दौरान रूट डायवर्सन प्लान के बारे में विस्‍तार से बताया। इस राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 30 के कि.मी. 162.600 से कि.मी. 167.000 के हिस्से पर कांक्रीटिंग और डामरीकरण काम हो रहा है।

वाहन चालकों के लिए बैकल्पिक मार्ग

केशकाल घाट (CG Keshkal Ghat Closed) पर मरम्‍मत का काम किए जाने के चलते यात्रियों और वाहन चालकों से वैकल्पिक मार्गों का इस्‍तेमाल करने की अपील की है। यात्रा की योजना बनाते समय इनका इस्‍तेमाल करें। काम समाप्‍त होने के बाद यातायात दोबारा से पूर्व की तरह ही शुरू कर दिया जाएगा। वहीं 24 घंटे पुलिस पेट्रोलिंग टीम तैनात है। यहां चेक पोस्ट में चिकित्सक की टीम भी सेवा में रहेगी।

Advertisment

इन मार्गों का इस्‍तेमाल करें

केशकाल घाट (CG Keshkal Ghat Closed) बंद होने के बाद जो वैकल्पिक मार्ग बनाया गया है। उसमें यात्री बसों को लेकर रूट तय किया गया है। रायपुर-जगदलपुर की ओर दोनों तरफ से आवागमन करने वाले वाहनों के लिए जगदलपुर कोण्डागांव केशकाल (विश्रामपुरीचौक) विश्रामपुरी (मचली) गोविन्दपुर दुधावा कांकेर धमतरी रायपुर मार्ग तय किया गया है।

ये खबर भी पढ़ें: डेबिट कार्ड vs क्रेडिट कार्ड: जानें क्या है क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड के बीच क्या है अंतर?

इन मार्गों से जा सकेंगे छोटे वाहन

रायपुर की तरफ से आने वाले वाहन रायपुर धमतरी कांकेर (CG Keshkal Ghat Closed) केशकाल घाट से कोण्डागांव जगदलपुर जाएंगे। जगदलपुर से आने वाले वाहन जगदलपुर कोण्डागांव केशकाल (बटराली) रांधा उपरमुरवेण्ड मुरनार NH 30 कांकेर धमतरी रायपुर आवागमन कर सकेंगे।

Advertisment

भारी वाहनों के लिए ये मार्ग किए गए तय

जगदलपुर से रायपुर (CG Keshkal Ghat Closed) की ओर जाने वाले वाहन जगदलपुर कोण्डागांव केशकाल (विश्रामपुरी चौक) विश्रामपुरी मालगांव (कौंदकेरा नाका होते हुए) बोरई नगरी दुगली कुरुद रायपुर जा सकेंगे। रायपुर एवं राजनांदगांव की ओर से आने वाले वाहन रायपुर धमतरी कांकेर भानूप्रतापपुर अंतागढ़ नारायणपुर कोण्डागांव जगदलपुर जा सकेंगे। नारायणपुर रावघाट अंतागढ़ भानुप्रतापपुर कांकेर दल्लीराजहरा राजनांदगांव धमतरी रायपुर पहुंचेंगे।

ये खबर भी पढ़ें: Alia Bhatt के साथ सेल्‍फी ले रहे फैन को बॉडीगार्ड ने घसीटा, गुस्‍से में एक्‍ट्रेस ने लगाई डांट!

chhattisgarh news hindi news CG news Bansal News bastar news CG Politics cg politics news national highway Kondagaon ghat Keshkal ghat Bastar ghat
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें