Advertisment

Kondagaon News: जंगल की अवैध कटाई को लेकर 2 गांवों के बीच खूनी संघर्ष, ग्रामीणों ने किया थाने का घेराव

Kondagaon Forest Dispute: जंगल की अवैध कटाई को लेकर 2 गांवों के बीच खूनी संघर्ष, ग्रामीणों ने किया थाने का घेराव

author-image
Harsh Verma
Kondagaon Forest Dispute

Kondagaon Forest Dispute: कोंडागांव जिले में रविवार को जंगल की अवैध कटाई को लेकर बड़ा बवाल खड़ा हो गया। ग्राम शामपुर और फुका गिरोला के ग्रामीण आपस में भिड़ गए। इस दौरान मारपीट इतनी बढ़ी कि दर्जनों लोग घायल हो गए, जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Advertisment

मारपीट की घटना के बाद सोमवार को शामपुर और आसपास के गांवों के सैकड़ों ग्रामीण कोंडागांव थाने के बाहर जमा हो गए। उन्होंने आरोप लगाया कि वे केवल जंगल बचाने की मांग कर रहे थे, लेकिन उनके साथ दुर्व्यवहार किया गया और हिंसा की गई।

आक्रोशित ग्रामीणों ने स्पष्ट चेतावनी दी कि जब तक जंगल की अंधाधुंध कटाई नहीं रुकेगी और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई नहीं होगी, आंदोलन जारी रहेगा।

सीमा विवाद बना तनाव की जड़

सूत्रों के अनुसार, यह विवाद सिर्फ जंगल की कटाई तक सीमित नहीं है। असल वजह गांवों की सीमा और जंगल की जमीन पर कब्जे का झगड़ा है। दोनों गांवों के बीच लंबे समय से यह तनाव बना हुआ है और रविवार की घटना ने इसे और उग्र बना दिया।

Advertisment

दोषियों पर कार्रवाई और जंगल की सुरक्षा की मांग

ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि अवैध कटाई करने वालों और मारपीट में शामिल दोषियों पर तुरंत FIR दर्ज हो। साथ ही जंगल की जमीन की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं दोबारा न हों।

पुलिस की कार्रवाई

एडिशनल एसपी कौशलेन्द्र पटेल ने बताया कि फिलहाल पुलिस ने हालात को काबू करने की कोशिश की है। दोनों पक्षों को समझाइश दी जा रही है और दोषियों पर FIR दर्ज की जा रही है। प्रशासन का कहना है कि शांति बनाए रखने के लिए सभी कदम उठाए जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें: दुर्ग में भुइंया सॉफ्टवेयर हैकिंग और फर्जी जमीन बंटवारे का खुलासा: 36 लाख लोन ठगी से लेकर 500 करोड़ की जमीन पर खेल

Advertisment

यह भी पढ़ें: बिलासपुर में तीजाहीन बहनों से अवैध वसूली का आरोप: हिर्री थाना प्रभारी अवनीश पासवान सस्पेंड, शिकायत पर तुरंत कार्रवाई

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें