Advertisment

छत्तीसगढ़ में युवक ने होम थिएटर को बनाया पार्सल बम: स्पीकर में बारूद भरकर प्रेमिका को किया गिफ्ट, ऐसे हुआ खुलासा

Khairagarh Parcel Bomb Case: छत्तीसगढ़ में युवक ने होम थिएटर को बनाया पार्सल बम, स्पीकर में बारूद भरकर प्रेमिका को किया गिफ्ट, ऐसे हुआ खुलासा

author-image
Harsh Verma
छत्तीसगढ़ में युवक ने होम थिएटर को बनाया पार्सल बम: स्पीकर में बारूद भरकर प्रेमिका को किया गिफ्ट, ऐसे हुआ खुलासा

Khairagarh Parcel Bomb Case: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के खैरागढ़ (Khairagarh) जिले में गंडई थाना क्षेत्र से एक खतरनाक मामला सामने आया है। यहां एक युवक ने अपनी पूर्व प्रेमिका के पति की हत्या की नीयत से पार्सल बम (Parcel Bomb) तैयार कर भेजा। बम को बड़ी चतुराई से होम थिएटर (Home Theater) के स्पीकर में फिट किया गया था।

Advertisment

पुलिस ने बताया कि आरोपी युवक विनय वर्मा (Vinay Verma) ने इंटरनेट से ट्यूटोरियल देखकर आईईडी (IED) तैयार किया। उसका इरादा था कि बिजली से जोड़ते ही स्पीकर जोरदार धमाके से फट जाए और उसका लक्ष्य मारा जाए।

शक ने बचाई कई जिंदगियां

[caption id="" align="alignnone" width="514"]publive-image स्पीकर के अंदर से जिलेटिन की छड़ें, तार और डिटोनेटर बरामद[/caption]

गंडई निवासी अफसार खान (Afsar Khan) के घर जब पार्सल पहुंचा तो पहले यह सामान्य गिफ्ट जैसा लगा। लेकिन पेशे से इलेक्ट्रिशियन अफसार को तुरंत शक हुआ, क्योंकि स्पीकर बेहद भारी था और पावर पिन टूटा हुआ दिख रहा था। सावधानी से खोलने पर उसके होश उड़ गए। भीतर से जिलेटिन की छड़ें (Gelatin Sticks), तार और डिटोनेटर (Detonator) बरामद हुए।

Advertisment

अफसार ने बिना देर किए पुलिस को सूचना दी। इसके बाद बम निरोधक दस्ते (Bomb Squad) ने मौके पर पहुंचकर इलाके को सील किया।

फिल्मी अंदाज में रची गई थी साजिश

[caption id="" align="alignnone" width="515"]publive-image स्पीकर के अंदर दिख रहा बारूद[/caption]

जांच में सामने आया कि यह पूरा प्लान किसी फिल्मी कहानी जैसा था, लेकिन हकीकत में कहीं ज्यादा खतरनाक। बम को इस तरह डिजाइन किया गया था कि जैसे ही करंट पहुंचता, पूरा स्पीकर घातक छर्रों में बदल जाता।

Advertisment

इस साजिश में केवल विनय ही नहीं बल्कि कई लोग शामिल थे। किसी ने फाइनेंस (Finance) दिया, किसी ने जिलेटिन सप्लाई (Supply) की और किसी ने फर्जी इंडिया पोस्ट (India Post) लोगो तक बनवाया।

[caption id="" align="alignnone" width="511"]publive-image इस साजिश में कई लोग थे शामिल[/caption]

पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक लक्ष्य विनोद शर्मा (Lakshya Vinod Sharma) ने बताया कि इस केस में 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों से 60 जिलेटिन स्टिक और दो डिटोनेटर बरामद हुए।

Advertisment

[caption id="attachment_878547" align="alignnone" width="509"]Khairagarh Parcel Bomb Case पुलिस ने 7 आरोपियों को किया गिरफ्तार[/caption]

उनके अनुसार यह सिर्फ हत्या की साजिश को नाकाम करना नहीं था, बल्कि अवैध विस्फोटक सप्लाई नेटवर्क का पर्दाफाश भी है। सभी आरोपियों पर हत्या की साजिश, विस्फोटक अधिनियम और आर्म्स एक्ट के तहत गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया गया है।

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में जल्द होगा मंत्रिमंडल विस्तार: सीएम साय ने दे दिया संकेत, इस दिन से पहले प्रदेश को मिल सकते हैं 3 नए मंत्री

Advertisment
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें