/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/ZAEWJldo-CG-News-16.webp)
CG Youth Congress Protest: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के कांकेर (Kanker) जिले में बुधवार को बिजली दरों में बढ़ोतरी और हाफ-बिल योजना (Half Bill Scheme) खत्म करने के विरोध में युवा कांग्रेस (Youth Congress) ने बड़ा आंदोलन किया।
प्रदर्शनकारी कार्यकर्ताओं ने “बिजली चोर, गद्दी छोड़” जैसे नारे लगाते हुए कलेक्टोरेट (Collectorate) का घेराव किया। इस दौरान पुलिस बल और कार्यकर्ताओं के बीच कई बार जोरदार धक्का-मुक्की (Clash with Police) भी हुई।
प्रदर्शनकारियों में युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदयराज भानु चिब (Udayraj Bhanu Chib), प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज (Deepak Baij), वरिष्ठ नेता अमित पटानिया (Amit Patania), विकास उपाध्याय (Vikas Upadhyay) और सावित्री मंडावी (Savitri Mandavi) सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में दामाद की हरकत: ससुर को खाट से बांधकर पेट्रोल बम से उड़ाया, सास गंभीर रूप से झुलसी, घर की छत भी उड़ी
/bansal-news/media/post_attachments/sites/4/2025/10/BeFunky-design-12-6.jpg)
प्रशासन ने तैनात किया भारी पुलिस बल
प्रदर्शन के दौरान कुछ कार्यकर्ताओं ने पुलिस बैरिकेड (Barricade) तोड़ दिए। तीसरे बैरिकेड पर पुलिस और कार्यकर्ताओं के बीच झड़प भी हुई। प्रशासन ने स्थिति को नियंत्रण में रखने के लिए भारी पुलिस बल तैनात किया। हालांकि किसी के घायल होने की खबर नहीं मिली है।
“जनता पर बिजली दरों का बोझ डाला गया है”
/bansal-news/media/post_attachments/sites/4/2025/10/BeFunky-design-10-4-1024x576.jpg)
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार (BJP Government) ने बीते दो सालों में चार बार बिजली दरें बढ़ाकर जनता पर अतिरिक्त आर्थिक बोझ डाला है। उन्होंने कहा, “बिजली बिल-ऑफ योजना समाप्त कर आम जनता की जेब पर सीधा प्रहार किया गया है। अगर सरकार ने बढ़े हुए बिजली बिल वापस नहीं लिए तो आंदोलन और तेज किया जाएगा।”
बैज ने स्पष्ट चेतावनी दी कि जब तक जनता को राहत नहीं दी जाती, कांग्रेस (Congress) यह विरोध जारी रखेगी और जरूरत पड़ी तो और उग्र आंदोलन किए जाएंगे।
“बीजेपी सरकार बिजली महंगी कर रही है”
/bansal-news/media/post_attachments/sites/4/2025/10/BeFunky-design-11-5-1024x576.jpg)
युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदयराज भानु चिब ने भी सरकार पर तीखा हमला किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार के समय 400 यूनिट बिजली आधे दामों (Half Rate Electricity) में दी जाती थी, लेकिन बीजेपी के सत्ता में आते ही इस योजना को खत्म कर बिजली को महंगा कर दिया गया।
उन्होंने कहा, “कांग्रेस के समय घरों में 150-200 रुपये का बिजली बिल आता था, लेकिन अब 2,500 से 3,000 रुपये तक पहुंच गया है। बीजेपी सरकार एक तरफ महिलाओं के खाते में 1,000 रुपये डालती है और दूसरी तरफ उसी परिवार से हजारों रुपये का बिजली बिल वसूलती है।”
/bansal-news/media/post_attachments/sites/4/2025/10/BeFunky-design-9-4-1024x576.jpg)
चिब ने आगे कहा कि यह सरकार छत्तीसगढ़ के लोगों पर टैक्स का बोझ डाल रही है और वोट चोरी करके सत्ता में आई है। उन्होंने कहा, “राहुल गांधी (Rahul Gandhi) जी ने इनकी चोरी पकड़ ली है। अब छत्तीसगढ़ में वोट चोरी नहीं होने देंगे।”
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में पुलिस कमिश्नर प्रणाली लागू करने की तैयारी: कमिश्नरी के लिए 3 विकल्प, दीवाली के बाद कैबिनेट लेगी फैसला
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें