Advertisment

कैंप हटने का विरोध: कांकेर के नक्‍सल इलाके से CSB छावनी हटा रही फोर्स, पहले पुलिस को डेरा डलने नहीं देते थे ग्रामीण

CG Protest Removal CSB Camp: नक्‍सल प्रभावित इलाके के कांकेर दुर्गूकोंदल क्षेत्र में 2008 में CSB कैंप खोला था। दूसरी जगह शिफ्ट किया जा रहा है

author-image
Sanjeet Kumar
CG Protest Removal CSB Camp

CG Protest Removal CSB Camp

CG Protest Removal CSB Camp: छत्‍तीसगढ़ के नक्‍सल प्रभावित कई ऐसे इलाके हैं, जहां के ग्रामीण पुलिस फोर्स को कैंप खोलने का विरोध करते रहे हैं। इसी नक्‍सल प्रभावित इलाकों से पहली बार अच्‍छी खबर निकलकर सामने आई है, जहां के ग्रामीण फोर्स का कैंप दूसरी जगह शिफ्ट करने पर विरोध कर रहे हैं।

Advertisment

बस्तर संभाग के कांकेर में पहली बार पुलिस कैंप हटाने का विरोध (CG Protest Removal CSB Camp) ग्रामीण कर रहे हैं। ग्रामीणों ने सड़क पर आकर विरोध जताया। बता दें कि CSB कैंप को दूसरी जगह शिफ्ट किया जा रहा है, जबकि ग्रामीणों की मंशा है कि कैंप बंद नहीं होना चाहिए। यह पूरा मामला लोहत्तर थाना ​इलाके के ​​​​दुर्गूकांदल ब्लॉक के जाड़ेकुर्से गांव का है।

गांव में फिर हावी हो सकते हैं नक्‍सली

Protest Removal CSB Camp

कैंप के हटने के विरोध ग्रामीण अब सड़क पर हैं। ग्रामीणों (CG Protest Removal CSB Camp) ने बताया कि हमारे यहां कैंप होने से गांव में तेजी से विकास हो रहा था। अब कैंप हटाया जा रहा है। ऐसे में गांव में फिर से नक्सल हावी हो सकते हैं। इससे गांव के विकास में कोई गति नहीं आई। ग्रामीणों ने जाड़ेकुर्से से सुरक्षाबल से कैंप न हटाने की मांग की है। कैंप हटाने के विरोध लगभग 12 गांव के ग्रामीण विरोध जता रहे हैं।

रातभर ठंड में धरने पर बैठे रहे ग्रामीण

कैंप हटाने के विरोध में करीब 12 गांव के ग्रामीणों ने जमकर विरोध (CG Protest Removal CSB Camp) जताया। जहां ग्रामीणों को पता चला कि पुलिस फोर्स के द्वारा आज रात को कैंप खाली किया जा रहा है। इस पर शनिवार की रात पुलिस फोर्स को रोकने के लिए ग्रामीण फिर से धरने पर बैठ गए। ग्रामीण यहां शनिवार की रात, रातभर ठंड में अलाव के सहारे बैठे रहे।

Advertisment

कैंप को जेसीबी से हटाने की थी तैयारी

C Company 4th Vehicle Special Armed Forces Chhattisgarh

ग्रामीणों ने बताया कि शनिवार की शाम कैंप हटाने (CG Protest Removal CSB Camp) के लिए फोर्स के द्वारा जेसीबी लाई जा रही थी। इसकी जानकारी ग्रामीणों को मिली। इसके बाद ग्रामीण फिर से धरने पर बैठ गए। वहीं ग्रामीणों ने कहा कि जब तक उन्‍हें लिखित आदेश नहीं मिलेगा, वे धरने पर बैठे रहेंगे। ग्रामीणों को आईजी और पुलिस प्रशासन के द्वारा आश्वासन दिया गया, इसके बाद सभी ग्रामीण वापस लौट गए।

सीएसबी कैंप वर्ष 2008 में खोला गया था

नक्‍सल प्रभावित इलाके के कांकेर दुर्गूकोंदल (CG Protest Removal CSB Camp) क्षेत्र में 2008 में CSB कैंप खोला था। क्षेत्र में नक्सलियों ने कई घटनाओं को अंजाम दिया। सरकार ने छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल का कैंप यहां ओपन किया था। कैंप के बाद नक्सली वारदात में तेजी से कमी आई है। इसे देखते हुए अब कैंप को हटाकर दूसरे इलाके में शिफ्ट कर रहे हैं।

ये खबर भी पढ़ें: कोंडागांव में जवान ने किया सुसाइड: बस्‍तर फाइटर जवान ने खुद को मारी गोली, बिस्‍तर पर मिला पिस्‍टल के साथ मिला शव

Advertisment
chhattisgarh protest Naxalite News Protest Removal CSB Camp cg Naxal areas Naxal camp CSB Camp new police force camp
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें