/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Kanker-Love-Marriage-Dispute.webp)
Kanker Love Marriage Dispute: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के कांकेर जिले (Kanker District) से एक अनोखी परंपरा को लेकर विवाद सामने आया है। यहां एक युवक ने महाराष्ट्र (Maharashtra) की आदिवासी युवती से प्रेम विवाह (Love Marriage) किया था, जिसके बाद युवती का समाज अब दामाद से परंपरा निभाने की मांग कर रहा है। मामला पखांजूर (Pakhanjur) इलाके के ग्राम पंचायत विष्णुपुर पीवी 101 का है।
लव मैरिज के बाद अब समाज की शर्तें
[caption id="" align="alignnone" width="522"]
अलीशा पोटामी और प्रभाष विश्वास ने लव मैरिज किया है।[/caption]
युवक प्रभाष विश्वास (Prabhash Vishwas, 26) और युवती अलीशा पोटामी (Alisha Potami, 25) ने तीन साल पहले कोर्ट मैरिज की थी। अब जब युवती ससुराल पहुंची, तो उसका आदिवासी समाज दामाद के घर पहुंच गया। उनका कहना है कि समाज की परंपरा के अनुसार अगर किसी अन्य समाज में शादी होती है, तो दामाद को ‘मुर्गा-बकरा भात’ खिलाना पड़ता है और 2 लाख रुपए मूल्य की सामग्री देनी होती है।
500 लोग गांव में डटे, राशन और बिस्तर साथ लाए
[caption id="attachment_913553" align="alignnone" width="542"]
अपने साथ राशन, बोरिया-बिस्तर और खाना बनाने का सामान लेकर आए लोग[/caption]
शुक्रवार को युवती के गांव भूमकाम (Bhoomkam, Gadchiroli) से करीब 500 लोग विष्णुपुर पहुंचे। वे अपने साथ राशन, बोरिया-बिस्तर और खाना बनाने का सामान लेकर आए हैं। उन्होंने साफ कहा है कि जब तक परंपरा पूरी नहीं होती, वे गांव नहीं छोड़ेंगे।
शादी से आपत्ति नहीं, पर रीति जरूरी
समाज प्रमुख कोतुराम पोटवी (Koturam Potvi) और नितिन पद्दा (Nitin Padda) ने बताया कि उन्हें शादी से कोई आपत्ति नहीं है, लेकिन परंपरा निभाना जरूरी है। यह आदिवासी रीति है, जो समाज की पहचान है।
दामाद का परिवार 30 हजार पर अड़ा, पुलिस सतर्क
युवक का परिवार समाज को 30 हजार रुपए देने को तैयार है, लेकिन समाज 2 लाख की मांग पर अड़ा हुआ है। इस बीच पीवी 101 के सरपंच ने पुलिस को सूचना दी है। बांदे थाना प्रभारी मनीष नेताम (Manish Netam) ने बताया कि दोनों पक्षों में बातचीत जारी है और पुलिस स्थिति पर नजर रखे हुए है।
स्कूल में ठहराए गए समाज के लोग
बारिश के कारण युवती के परिजन और समाज के अन्य सदस्यों को स्कूल में ठहराया गया है। फिलहाल, युवक-युवती सुरक्षा कारणों से गांव से बाहर चले गए हैं।
यह भी पढ़ें: रायपुर में अवैध प्लॉटिंग पर राजस्व विभाग की बड़ी कार्रवाई: बुलडोजर से तोड़ी गई 11 एकड़ जमीन पर बनी सड़कें और निर्माण
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें