CG Judges Promotion: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) हाईकोर्ट ने न्यायिक सेवा (Judicial Service) में बड़ा बदलाव करते हुए जजों का प्रमोशन (Judges Promotion) किया है। बिलासपुर (Bilaspur) से मिली जानकारी के अनुसार, इस बार बड़ी संख्या में पदोन्नतियां की गई हैं। इसके तहत 19 मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेटों को अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश (ADJ) बनाया गया है।
हाईकोर्ट (High Court) द्वारा जारी आदेश में यह भी बताया गया है कि 20 जूनियर मजिस्ट्रेट (Junior Magistrates) को प्रमोट कर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (CJM) के पद पर पदस्थापित किया गया है। इसके साथ ही उनकी नई पदस्थापना भी तय कर दी गई है।