Advertisment

Chhattisgarh Job 2024: Raipur IT Hub में मल्टीनेशनल कंपनी के प्रोजेक्‍ट, 10 हजार जॉब देने का लक्ष्‍य; करें रजिस्‍ट्रेशन

Chhattisgarh Job 2024: Raipur IT Hub में मल्टीनेशनल कंपनी के प्रोजेक्‍ट, 10 हजार जॉब देने का लक्ष्‍य; करें रजिस्‍ट्रेशन

author-image
Sanjeet Kumar
Chhattisgarh Job 2024: Raipur IT Hub में मल्टीनेशनल कंपनी के प्रोजेक्‍ट, 10 हजार जॉब देने का लक्ष्‍य; करें रजिस्‍ट्रेशन

   हाइलाइट्स

  • रजिस्‍ट्रेशन के बाद होगा जॉब-इंटरव्‍यू  
  • तीन कंपनियां देंगी 2300 नौकरियां
  • और कंपनियों से सरकार का संपर्क
Advertisment

Chhattisgarh Job 2024: छत्‍तीसगढ़ के लिए प्राइवेट सेक्‍टर में भी बड़ी नौकरी का पिटारा खुलने वाला है। छत्‍तीसगढ़ रायपुर में तीन बड़ी मल्‍टीनेशनल कंपनी अपना प्रोजेक्‍ट राजधानी में शुरू करने जा रही है। ये कंपनी जल्‍द ही प्रदेश के युवाओं को नौकरी भी ऑफर करेगी। इसको लेकर प्रोसेस शुरू हो गया है।

बता दें कि छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh Job 2024) में पहला आईटी हब जल्द ही नवा रायपुर के सीबीडी एरिया (Raipur CBD Area) में शुरू होने वाला है। नवा रायपुर अटल नगर विकास प्राधिकरण ने 3 मल्टीनेशनल कंपनियों को ऑफिस शुरू करने के लिए सीबीडी (CBD RETAIL COMPLEX) में जगह दे दी है। यह जगह किराए पर दी गई है।

   युवाओं को वर्कशॉप में दी जानकारी

Advertisment


बता दें कि युवाओं को मल्टीनेशनल कंपनी से जोड़ने हाल ही में शहीद स्मारक भवन में वर्कशॉप की गई थी। इस कार्यशाला में युवाओं को आईटी हब से जुड़ने के संबंध में जानकारी दी गई। साथ ही युवाओं को कंपनी के इंटरव्यू (Chhattisgarh Job 2024) से पहले अधिकारियों ने टिप्स भी दिए।

वर्कशॉप में जिला पंचायत सीईओ विश्वदीप ने कहा कि यह अवसर राज्य के युवाओं को एक बड़ा मौका दे रहा है। युवाओं को बड़े शहरों की अपेक्षा राज्य में ही नौकरी का बेहतर अवसर मिलने वाला है। युवाओं के लिए यहां काफी सुविधाएं होंगी। अभी तीन कंपनियों से एमओयू हुआ है।

   तीन कंपनी में 2300 वैकेंसी है

Chhattisgarh Job 2024-Nava Raipur

बता दें कि नवा रायपुर अटल नगर विकास प्राधिकरण (Nava Raiapur Atal Nagar Vikas Pradhikaran) ने तीन कंपनियों को ऑफिस खोलने की अनुमति दी है। इसमें टेली परफॉर्मेंस, रेडीकल माइंड, स्क्वायर जैसी IT और ITES कंपनी है, इनमें भर्ती (Chhattisgarh Job 2024) की तैयारी भी शुरू कर दी गई है। तीनों कंपनियों में 2300 पद भरे जाएंगे। जहां जल्द ही प्रदेश के युवाओं का इंटरव्यू होगा और भर्ती होगी।

Advertisment

   इस वेबसाइट पर करें रजिस्‍ट्रेशन

Chhattisgarh Job 2024-Nava Raipur Atal Nagar Vikas Pradhikaran

छत्‍तीसगढ़ के युवा इन तीन मल्टीनेशनल कंपनी से जुड़ सकते हैं। युवाओं को E-START.CO.IN पर रजिस्ट्रेशन करना पड़ेगा। इसमें रजिस्‍ट्रेशन के लिए बेसिक जानकारी युवाओं को भरना होगी।

इसके बाद कंपनी की ओर से इंटरव्यू (Chhattisgarh Job 2024) लिया जाएगा। अभी टेली परफॉर्मेंस, रेडीकल माइंड, स्क्वायर जैसी कंपनियां नवा रायपुर में आ चुकी हैं। ई-स्टार्ट में रजिस्‍ट्रेशन के बाद युवाओं को कंपनियों से जुड़ने से पहले आईटी संबंधी बेसिक कोर्स की जानकारी मिलेगी। यह जानकारी वेबसाइट E-START.CO.IN पर उपलब्ध है।

ये खबर भी पढ़ें: Amrit Vrishti: SBI की ‘अमृत वृष्टि’ स्कीम लॉंच, 444 दिनों में मिलेगा जितना ब्‍याज, उतना ये बैंक दे देंगे 400 दिनों में

Advertisment

   10 हजार नौकरी देने का तय किया लक्ष्‍य 

नवा रायपुर अटल नगर विकास प्राधिकरण (Nava Raiapur Atal Nagar Vikas Pradhikaran) के CEO सौरभ कुमार ने जानकारी दी कि 1 साल में नया रायपुर (Raipur CBD Area) में 10 हजार युवाओं को रोजगार (Chhattisgarh Job 2024) देने का लक्ष्य किया गया है।

6 महीने में 2300 युवाओं को नौकरी मिलने वाली है। इसके साथ ही 7300 नौकरियों को लेकर दूसरी कंपनियों से संपर्क किया जा रहा है। जल्‍द ही प्रदेश में रोजगार के अवसर बढ़ेंगे।

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें