हाइलाइट्स
-
रजिस्ट्रेशन के बाद होगा जॉब-इंटरव्यू
-
तीन कंपनियां देंगी 2300 नौकरियां
-
और कंपनियों से सरकार का संपर्क
Chhattisgarh Job 2024: छत्तीसगढ़ के लिए प्राइवेट सेक्टर में भी बड़ी नौकरी का पिटारा खुलने वाला है। छत्तीसगढ़ रायपुर में तीन बड़ी मल्टीनेशनल कंपनी अपना प्रोजेक्ट राजधानी में शुरू करने जा रही है। ये कंपनी जल्द ही प्रदेश के युवाओं को नौकरी भी ऑफर करेगी। इसको लेकर प्रोसेस शुरू हो गया है।
बता दें कि छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh Job 2024) में पहला आईटी हब जल्द ही नवा रायपुर के सीबीडी एरिया (Raipur CBD Area) में शुरू होने वाला है। नवा रायपुर अटल नगर विकास प्राधिकरण ने 3 मल्टीनेशनल कंपनियों को ऑफिस शुरू करने के लिए सीबीडी (CBD RETAIL COMPLEX) में जगह दे दी है। यह जगह किराए पर दी गई है।
युवाओं को वर्कशॉप में दी जानकारी
E-Start workshop organised at Shaheed Smarak Auditorium Raipur today was a tremendous success, bringing together over 600 passionate students. pic.twitter.com/sqcg1aPAp8
— Nava Raipur Atal Nagar Vikas Pradhikaran (@NavaRaipur) July 16, 2024
बता दें कि युवाओं को मल्टीनेशनल कंपनी से जोड़ने हाल ही में शहीद स्मारक भवन में वर्कशॉप की गई थी। इस कार्यशाला में युवाओं को आईटी हब से जुड़ने के संबंध में जानकारी दी गई। साथ ही युवाओं को कंपनी के इंटरव्यू (Chhattisgarh Job 2024) से पहले अधिकारियों ने टिप्स भी दिए।
वर्कशॉप में जिला पंचायत सीईओ विश्वदीप ने कहा कि यह अवसर राज्य के युवाओं को एक बड़ा मौका दे रहा है। युवाओं को बड़े शहरों की अपेक्षा राज्य में ही नौकरी का बेहतर अवसर मिलने वाला है। युवाओं के लिए यहां काफी सुविधाएं होंगी। अभी तीन कंपनियों से एमओयू हुआ है।
तीन कंपनी में 2300 वैकेंसी है
बता दें कि नवा रायपुर अटल नगर विकास प्राधिकरण (Nava Raiapur Atal Nagar Vikas Pradhikaran) ने तीन कंपनियों को ऑफिस खोलने की अनुमति दी है। इसमें टेली परफॉर्मेंस, रेडीकल माइंड, स्क्वायर जैसी IT और ITES कंपनी है, इनमें भर्ती (Chhattisgarh Job 2024) की तैयारी भी शुरू कर दी गई है। तीनों कंपनियों में 2300 पद भरे जाएंगे। जहां जल्द ही प्रदेश के युवाओं का इंटरव्यू होगा और भर्ती होगी।
इस वेबसाइट पर करें रजिस्ट्रेशन
छत्तीसगढ़ के युवा इन तीन मल्टीनेशनल कंपनी से जुड़ सकते हैं। युवाओं को E-START.CO.IN पर रजिस्ट्रेशन करना पड़ेगा। इसमें रजिस्ट्रेशन के लिए बेसिक जानकारी युवाओं को भरना होगी।
इसके बाद कंपनी की ओर से इंटरव्यू (Chhattisgarh Job 2024) लिया जाएगा। अभी टेली परफॉर्मेंस, रेडीकल माइंड, स्क्वायर जैसी कंपनियां नवा रायपुर में आ चुकी हैं। ई-स्टार्ट में रजिस्ट्रेशन के बाद युवाओं को कंपनियों से जुड़ने से पहले आईटी संबंधी बेसिक कोर्स की जानकारी मिलेगी। यह जानकारी वेबसाइट E-START.CO.IN पर उपलब्ध है।
ये खबर भी पढ़ें: Amrit Vrishti: SBI की ‘अमृत वृष्टि’ स्कीम लॉंच, 444 दिनों में मिलेगा जितना ब्याज, उतना ये बैंक दे देंगे 400 दिनों में
10 हजार नौकरी देने का तय किया लक्ष्य
नवा रायपुर अटल नगर विकास प्राधिकरण (Nava Raiapur Atal Nagar Vikas Pradhikaran) के CEO सौरभ कुमार ने जानकारी दी कि 1 साल में नया रायपुर (Raipur CBD Area) में 10 हजार युवाओं को रोजगार (Chhattisgarh Job 2024) देने का लक्ष्य किया गया है।
6 महीने में 2300 युवाओं को नौकरी मिलने वाली है। इसके साथ ही 7300 नौकरियों को लेकर दूसरी कंपनियों से संपर्क किया जा रहा है। जल्द ही प्रदेश में रोजगार के अवसर बढ़ेंगे।