Advertisment

जांजगीर-चांपा में देवरी पिकनिक स्पॉट पर बड़ा हादसा: हसदेव नदी में डूबे पांच में से तीन लापता, युवक और युवती को बचाया गया

Janjgir-Champa Hasdeo River Accident: जांजगीर-चांपा में देवरी पिकनिक स्पॉट पर बड़ा हादसा, हसदेव नदी में डूबे पांच में से तीन लापता, युवक और युवती को बचाया गया

author-image
Harsh Verma
Chhattisgarh News

Janjgir-Champa Hasdeo River Accident: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के जांजगीर-चांपा (Janjgir-Champa) जिले में देवरी पिकनिक स्पॉट (Devri Picnic Spot) पर शनिवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। हसदेव नदी (Hasdeo River) में नहाने गए पांच युवाओं में से तीन डूब गए, जबकि दो को ग्रामीणों ने बहादुरी दिखाते हुए बचा लिया।

Advertisment

घटना शनिवार शाम करीब 6 बजे की है, जब रायपुर और बिलासपुर से घूमने आए युवक-युवतियों का समूह नदी में उतरा था।

यह भी पढ़ें: CG News: बिहार विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने भूपेश बघेल को दी बड़ी जिम्मेदारी, बनाए गए सीनियर ऑब्जर्वर

अंधेरे से रेस्क्यू में मुश्किल

यह हादसा पंतोरा चौकी क्षेत्र (Pantora Police Outpost) में हुआ है। जैसे ही हादसे की सूचना मिली, बलौदा तहसीलदार (Balauda Tehsildar) ने इसकी पुष्टि की। प्रशासन और नगर सेना की गोताखोर टीम (Divers Team) मौके पर पहुंच गई है, लेकिन अंधेरा होने की वजह से रेस्क्यू ऑपरेशन में परेशानी हो रही है।

Advertisment

कौन-कौन डूबे?

  • स्वर्णरेखा ठाकुर – निवासी सरकंडा जोरापुरा
  • अंकुर ठाकुर – निवासी दयालबंद
  • आशीष भोई – निवासी अशोकनगर सरकंडा

जिन्हें सुरक्षित बचाया गया

  • लक्ष्मी शंकर सतनामी – निवासी अकलतरा
  • मोनिका सिंह – निवासी पुलिस कॉलोनी, तिफरा

स्थानीय ग्रामीण बने देवदूत, पुलिस मौके पर मौजूद

घटना के बाद आसपास के स्थानीय ग्रामीण (Local Villagers) तुरंत मौके पर पहुंचे और दो युवाओं की जान बचाई। पुलिस की टीम (Police Team) भी मौके पर मौजूद है और बचाव कार्य को सहयोग दे रही है। फिलहाल तीनों लापता युवकों की खोजबीन जारी है।

Advertisment

प्रशासन ने की अपील- सावधानी बरतें

जिला प्रशासन ने इस घटना के बाद सभी पर्यटकों और स्थानीय लोगों से अपील की है कि वे पिकनिक स्थलों पर जाते समय पानी में उतरने से पहले सुरक्षा का पूरा ध्यान रखें। यह हादसा एक गंभीर चेतावनी है कि मौज-मस्ती के साथ सतर्कता भी जरूरी है।

यह भी पढ़ें: कोरबा कलेक्टर पर जल्द हो सकती है कार्रवाई: सीएम साय ने पूर्व गृह मंत्री ननकीराम कंवर को फोन कर दिया आश्वासन

Advertisment
चैनल से जुड़ें