Advertisment

जांजगीर-चांपा में दीपावली की रात पटाखा फोड़ने पर विवाद: युवक की बेरहमी से हत्या, सुबह घर में खून से लथपथ मिला शव

Janjgir-Champa Firecracker Dispute Murder: जांजगीर-चांपा में दीपावली की रात पटाखा फोड़ने पर विवाद, युवक की बेरहमी से हत्या, सुबह घर में खून से लथपथ मिला शव

author-image
Harsh Verma
Bhopal Murder

Bhopal Murder

Janjgir-Champa Firecracker Dispute Murder: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के जांजगीर-चांपा (Janjgir-Champa) जिले से दीपावली (Diwali) के मौके पर दिल दहला देने वाली खबर आई है। कोटमी सोनार (Kotmi Sonar) गांव में पटाखे (Firecrackers) फोड़ने को लेकर हुए विवाद में एक शख्स की बेरहमी से हत्या (Murder) कर दी गई। मृतक की पहचान बाल मुकुंद सोनी (Bal Mukund Soni) के रूप में हुई है, जो अपनी बुजुर्ग मां के साथ गांव में रहता था। घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है।

Advertisment

यह भी पढ़ें: रायगढ़ मेडिकल कॉलेज को मिले PG के चार नए कोर्स: राज्य के MBBS पास छात्रों को मिलेगा फायदा, अब नहीं जाना पड़ेगा बाहर

मां की नींद बिगड़ने से हुआ विवाद

जानकारी के अनुसार, सोमवार रात दीपावली के अवसर पर गांव में कई जगह लोग पटाखे फोड़ रहे थे। इस दौरान तेज आवाज से बाल मुकुंद की मां को नींद में परेशानी हो रही थी। मां की तकलीफ देखकर बाल मुकुंद बाहर आया और लोगों से पटाखे फोड़ने से मना करने लगा। गवाहों के मुताबिक, इसी बात पर कुछ युवकों से उसकी कहासुनी हो गई। हालांकि कुछ देर बाद मामला शांत होता दिखा और सभी अपने घर लौट गए।

सुबह घर में मिला खून से लथपथ शव

लेकिन मंगलवार की सुबह जब बाल मुकुंद की मां ने उसे आवाज दी, तो कोई जवाब नहीं मिला। दरवाजा खोलने पर वह चीख पड़ी—अंदर बाल मुकुंद खून से लथपथ पड़ा था। आसपास के लोग जमा हुए और तुरंत पुलिस (Police) को सूचना दी गई। कोटमी सोनार चौकी (Kotmi Sonar Outpost) की टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। शव को पोस्टमार्टम (Postmortem) के लिए भेजा गया।

Advertisment

फॉरेंसिक टीम और पुलिस जांच में जुटी

मामले की गंभीरता को देखते हुए बिलासपुर (Bilaspur) से फॉरेंसिक टीम (Forensic Team) को बुलाया गया है। मौके से खून के नमूने और अन्य साक्ष्य जुटाए गए हैं। पुलिस मृतक की मां और पड़ोसियों के बयान दर्ज कर रही है। मृतक की मां ने बताया कि बाल मुकुंद ने जिन लोगों को पटाखा फोड़ने से मना किया था, उसी समूह के लोगों ने उसके बेटे की जान ली है। फिलहाल पुलिस ने संदिग्धों की पहचान शुरू कर दी है और सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें: बीजापुर में टिम्बर माफियाओं पर वन विभाग की बड़ी कार्रवाई: पुलिस लाइन के पास डेरी फार्म से अवैध सागौन लकड़ी का भंडार जब्त

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें