/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Chhattisgarh-janjgir-champa-fraud-father-son-arrested-land-share-market-scam-hindi-news-zvj.webp)
हाइलाइट्स
- जांजगीर-चांपा में 1.88 करोड़ की ठगी, पिता-पुत्र गिरफ्तार।
- जमीन व शेयर मार्केट में दोगुना मुनाफे का लालच देकर ठगी।
- आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज, दस्तावेज और लैपटॉप जब्त।
Chhattisgarh Janjgir Champa 1.88 Crore Fraud Case Father Son Arrested: छत्तीसगढ़ में आए दिन ठगी के मामले में सामने आ रहे हैं। ताजा मामला जांजगीर-चांपा से सामने आया है जहां पुलिस ने करोड़ों की ठगी के मामले में खुलासा करते हुए शातिर पिता-पुत्र को गिरफ्तार किया है। पिता-पुत्र की इस जोड़ी ने जमीन की खरीद-बिक्री और शेयर मार्केट में डबल मुनाफा दिलाने का लालच देकर 1 करोड़ 88 लाख रुपए का चूना लगाया था। पीड़ित ने जब रकम और ब्याज वापस मांगा तो दोनों गोलमोल जवाब देकर बचते रहे। आरोपियों ने ठगी की रकम से गाड़ी खरीदी और बढ़िया सा घर भी बनाया था। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज करते हुए न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। पुलिस ने आरोपियों से कुछ दस्तावेज और लैपटॉप जब्त किया है।
1.88 करोड़ की ठगी, पिता-पुत्र गिरफ्तार
जांजगीर-चांपा जिले में जमीन और शेयर मार्केट में दोगुना मुनाफा दिलाने का झांसा देकर 1.88 करोड़ रुपये की ठगी के मामले में पिता-पुत्र को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।
शिवरीनारायण थाना क्षेत्र के ग्राम बिलारी निवासी पीड़ित राजेश कुमार साहू ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि करीब ढाई साल पहले उनकी पहचान भूपेंद्र साहू से हुई थी। भूपेंद्र ने उन्हें बताया कि वह जमीन की खरीद-बिक्री का काम करता है और उसका बेटा हिरेंद्र शेयर मार्केट में निवेश करता है, जिससे उन्हें अच्छा मुनाफा हो रहा है।
25 महीनों में ढाई गुना रिटर्न का लालच
दरअसल, जांजगीर-चांपा जिले के शिवरीनारायण थाना क्षेत्र के ग्राम बिलारी में रहने वाले राजेश कुमार साहू ने पुलिस थाने ठगी को लेकर शिकायत कराई थी। जिसमें बताया कि ढाई साल पहले उनकी पहचान भूपेंद्र साहू से हुई थी। भूपेंद्र ने उन्हें बताया कि वह जमीन खरीद-बिक्री करता है और उसका बेटा हिरेंद्र शेयर मार्केट में निवेश कर अच्छा मुनाफा कमा रहा है। दोनों ने राजेश को लालच दिया कि 25 महीनों में निवेश की गई राशि का ढाई गुना ब्याज सहित वापस मिलेगा।
आरोपियों ने निवेश करने पर मोटा लाभ होने झांसा दिया।
55 लाख ऑनलाइन, 1.33 करोड़ कैश देकर फंसा पीड़ित
आरोपी पिता-पुत्र के लुभावने प्रस्ताव के झांसे में आकर पीड़ित ने 55 लाख रुपए ऑनलाइन ट्रांसफर कर दिए। इसके बाद 1 करोड़ 33 लाख रुपए कैश आरोपियों को दिए गए। डबल के लालच में फंसकर राजेश कुमार ने कुल 1 करोड़ 88 लाख रुपए आरोपियों को दिए।
ये खबर भी पढ़ें... Bilaspur Temple Theft Case: बिलासपुर में 3 लड़कियों ने उड़ा दी महादेव मंदिर की दानपेटी, खेत में गाड़ा, CCTV ने खोला राज
रकम मांगने पर टालमटोल, खुला बड़ा राज
बताया गया कि रकम और ब्याज की रकम लौटाने की बात पर आरोपी पिता-पुत्र टालमटोल करने लगे। राजेश कुमार ने आरोप लगाया कि दोनों ने ठगी की रकम से एक गाड़ी खरीदी और घर का निर्माण करवाया है। जब आरोपियों ने रकम नहीं लौटाई तो परेशान होकर उसने मामले में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई।
शिवरीनारायण पुलिस की बड़ी कार्रवाई
मामले में शिकायत मिलते ही पुलिस ने 318(4), 3(5) BNS के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने 48 वर्षीय भूपेंद्र साहू और 21 वर्षीय हिरेंद्र साहू को ग्राम बिलारी से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में दोनों ने अपराध कबूल भी कर लिया।
पुलिस ने आरोपियों से महत्वपूर्ण दस्तावेज और एक लैपटॉप जब्त किया है। दोनों को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है और आगे की जांच जारी है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें