Chhattisgarh Ambulance Accident: छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में आज सुबह एक बड़ा सड़क हादसा हुआ। जगदलपुर जिले के किलेपाल क्षेत्र में सुबह करीब 5 बजे एक एम्बुलेंस ट्रक से टकरा गई।
इस हादसे में एम्बुलेंस में सवार दो मेडिकल स्टाफ डॉक्टर और ड्रेसर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 6 लोग गंभीर घायल हो गए हैं।
घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मर्ग कायम कर मृतकों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कॉलेज डिमरापाल रेफर किया गया।
जगदलपुर: ट्रक से टकराई एम्बुलेंस, हादसे में डॉक्टर और ड्रेसर की मौत #Jagdalpur #Ambulance #truck #doctor #accident #dresser #die #collides pic.twitter.com/Fb9rcUvVxx
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) November 14, 2024
पुलिस कर रही जांच
जानकारी के अनुसार, एम्बुलेंस किरंदुल स्थित NMDC अस्पताल से रायपुर मेडिकल कॉलेज एक मरीज को लेकर जा रही थी, जिसमें मरीज के अलावा कुल 8 लोग सवार थे।
यह हादसा कोडेनार थाना क्षेत्र में हुआ, जहां एम्बुलेंस ट्रक से टकरा गई। हादसे में 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। फिलहाल, दुर्घटना के कारणों का पता नहीं चल सका है, लेकिन पुलिस इस मामले की गहराई से जांच कर रही है।
यह भी पढ़ें- CG में धान खरीदी का महापर्व आज से शुरू: 100% होगी ऑनलाइन और ऑफलाइन टोकन की सुविधा, CM साय ने कही बड़ी बात!