Advertisment

छत्तीसगढ़ सरकार ने किए 9 आईपीएस अधिकारियों के तबादले: नवा रायपुर से लेकर नारायणपुर तक मिली अफसरों को नई जिम्मेदारी

CG IPS Transfer: छत्तीसगढ़ सरकार ने किए 9 आईपीएस अधिकारियों के तबादले, नवा रायपुर से लेकर नारायणपुर तक मिली अफसरों को नई जिम्मेदारी

author-image
Harsh Verma
CG IPS Transfer

CG IPS Transfer: छत्तीसगढ़ में सुरक्षा और प्रशासनिक व्यवस्था को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से राज्य सरकार ने 9 आईपीएस अधिकारियों (IPS Officers) के तबादले किए हैं। गृह विभाग (Home Department) द्वारा रविवार को जारी आदेश के अनुसार, इन अधिकारियों को नवा रायपुर से लेकर नारायणपुर, बीजापुर और दुर्ग जैसे महत्वपूर्ण जिलों और सुरक्षा इकाइयों में नई जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं।

Advertisment

नवा रायपुर में दो अफसरों की तैनाती

प्रभात कुमार (Prabhat Kumar) और विकास कुमार (Vikas Kumar) को विशेष आसूचना शाखा, पुलिस मुख्यालय नवा रायपुर (Nava Raipur) में पुलिस अधीक्षक (SP) नियुक्त किया गया है। इससे राज्य की इंटेलिजेंस विंग को और मजबूत किया जाना तय माना जा रहा है।

बीजापुर, नारायणपुर और दुर्ग में बदले गए सेनानी व एसपी

मयंक गुर्जर (Mayank Gurjar) को 15वीं वाहिनी, छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल (CAF) बीजापुर का सेनानी बनाया गया है। वहीं, संदीप कुमार पटेल (Sandeep Kumar Patel) को 16वीं वाहिनी, नारायणपुर में नई जिम्मेदारी सौंपी गई है।
राजनला स्मृतिक (Rajanala Smrithik) को एसटीएफ बघेरा (दुर्ग) का पुलिस अधीक्षक बनाया गया है, जो राज्य में नक्सल विरोधी अभियान में रणनीतिक भूमिका निभा सकता है।

जिला नारायणपुर और मोहला-मानपुर-चौकी को मिले नए अफसर

रॉबिन्सन गुरिया (Robinson Guria) को नारायणपुर का पुलिस अधीक्षक नियुक्त किया गया है, वहीं चिराग जैन (Chirag Jain) को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मोहला-मानपुर-चौकी (Mohla-Manpur-Chowki) बनाया गया है। यह क्षेत्र नक्सल प्रभावित माना जाता है, ऐसे में उनकी भूमिका महत्वपूर्ण रहेगी।

Advertisment

बिलासपुर और बालोद में महिला और अनुभवी अधिकारियों की तैनाती

पूजा कुमार (Pooja Kumar) को पुलिस अधीक्षक (रेडियो) बिलासपुर (Bilaspur) बनाया गया है। जबकि उमेश प्रसाद गुप्ता (Umesh Prasad Gupta) को सेनानी, 14वीं वाहिनी, छस बल धनोरा (बालोद) की जिम्मेदारी दी गई है।

यह भी पढे़ं: CG Open School Main Exams: ओपन स्कूल की दूसरी मुख्य परीक्षा के लिए आवेदन की अंतिम तिथि ये, 18 अगस्त से शुरू होंगे एग्जाम

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें