Advertisment

Chhattisgarh IPS Transfer: गरियाबंद के SSP अमित कांबले बने कांकेर के DIG, 2019 बैच के IPS को बनाया नया SP

Chhattisgarh IPS And SP Transfer: छत्तीसगढ़ सरकार ने प्रशासनिक फेरबदल के तहत गरियाबंद के एसएसपी अमित कांबले का ट्रांसफर

author-image
Aman jain
Chhattisgarh IPS And SP Transfer

Chhattisgarh IPS And SP Transfer

Chhattisgarh IPS And SP Transfer: छत्तीसगढ़ सरकार ने प्रशासनिक फेरबदल के तहत गरियाबंद के एसएसपी अमित कांबले का ट्रांसफर करते हुए उन्हें कांकेर का डीआईजी (उप पुलिस महानिरीक्षक) नियुक्त किया है।

Advertisment

अमित कांबले ने गरियाबंद में अपनी सेवाएं देते हुए कानून व्यवस्था को बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। उनके इस ट्रांसफर को उनकी बेहतर कार्यक्षमता और प्रशासनिक दक्षता के रूप में देखा जा रहा है।

अमित की जगह आए निखिल नियुक्‍त

अमित कांबले की जगह अब 2019 बैच के आईएएस अधिकारी निखिल राखेचा को गरियाबंद का नया पुलिस अधीक्षक (एसपी) नियुक्त किया गया है। निखिल राखेचा को इस नई जिम्मेदारी के तहत जिले में कानून व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने और जनता के हितों की रक्षा करने का कार्यभार सौंपा गया है।

यह बदलाव छत्तीसगढ़ सरकार के व्यापक प्रशासनिक सुधार और क्षेत्रीय सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है। निखिल राखेचा जो युवा और ऊर्जावान अधिकारी माने जाते हैं।

Advertisment

publive-image

यह भी पढ़ें- Chhattisgarh Police Constables Suspended: छत्‍तीसगढ़ में SP ने किया दो आरक्षकों को सस्‍पेंड, जानें क्या रही वजह

2020 बैच के IPS का ट्रांसफर (Chhattisgarh IPS And SP Transfer)

2020 बैच के आईपीएस अधिकारी उपेश प्रसाद गुप्ता, जो वर्तमान में नगर पुलिस अधीक्षक, बिलासपुर के पद पर तैनात थे। इनका ट्रांसफर करते हुए उन्हें अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, सुकमा के पद पर नियुक्त किया गया है।

उपेश प्रसाद गुप्ता ने बिलासपुर में अपने कार्यकाल के दौरान कानून व्यवस्था को बनाए रखने में सक्रिय भूमिका निभाई और अब उन्हें सुकमा जैसे संवेदनशील क्षेत्र में नई जिम्मेदारियों का सामना करना होगा।

Advertisment

publive-image

इसी तरह 2020 बैच की आईपीएस अधिकारी पूजा कुमार जो वर्तमान में नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली, बिलासपुर के पद पर कार्यरत थे। इनका ट्रांसफर करके उन्हें अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, बीजापुर के पद पर तैनात किया गया है।

बीजापुर में उन्हें नक्सल प्रभावित क्षेत्र में कानून व्यवस्था को संभालने और सुरक्षा सुनिश्चित करने की चुनौतीपूर्ण भूमिका निभानी होगी।

यह भी पढ़ें- Chhattisgarh News: मंत्रालय ने किया 3 अधिकारियों का निलंबन आदेश जारी, नगर पालिका के पूर्व CMO से लेकर ये नाम शामिल

Advertisment
chhattisgarh news CG latest news CG hindi news CG news cg big new s Ratanpur Bilaspur IPS Transfer 2024 SP transfer Gariaband SSP Amit Kamble Kanker DIG 2019 batch IPS Nikhil Rakhecha breaking news latest news
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें