/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/8P08UPcp-bansal-news-15.webp)
IPS Fake Facebook Profile Alert
IPS Fake Facebook Id Alert: छत्तीसगढ़ के IPS अधिकारी शलभ कुमार सिन्हा के नाम से दो फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाए गए हैं। इन अकाउंट्स में उनकी असली फोटो का इस्तेमाल किया गया है और फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी जा रही है। शलभ सिन्हा ने खुद अपने ऑफिशियल फेसबुक अकाउंट से यह जानकारी शेयर की है।
एक जैसी प्रोफाइल फोटो
इन दोनों फर्जी प्रोफाइल्स में प्रोफाइल फोटो एक जैसी है, जिससे लोगों को भ्रम हो सकता है। हालांकि, दोनों की कवर फोटो अलग-अलग है। आईपीएस अधिकारी ने लोगों से अपील की है कि इन प्रोफाइल्स को रिपोर्ट करें और फ्रेंड रिक्वेस्ट स्वीकार न करें।
SP की अपी- सतर्क रहें और तुरंत रिपोर्ट करें
IPS शलभ सिन्हा ने कहा, “मेरे नाम से दो फर्जी अकाउंट बनाकर फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी जा रही हैं। कृपया इन्हें रिपोर्ट करें और कोई भी निजी जानकारी साझा न करें।”
फिलहाल पुलिस और साइबर सेल की ओर से मामले की जांच की जा रही है।
साइबर फ्रॉड की चुनौती बनी हुई है बड़ी परेशानी
यह पहला मामला नहीं है जब किसी सीनियर पुलिस अधिकारी के नाम से सोशल मीडिया पर फेक अकाउंट बनाया गया हो। इससे पहले भी IPS अक्षय कुमार के नाम से फेक अकाउंट बनाकर लोगों से ठगी की गई थी। उस मामले में हरियाणा से दो आरोपी गिरफ्तार किए गए थे, जो सोशल मीडिया पर लोगों को झांसे में लेकर धोखाधड़ी कर रहे थे।
फेक अकाउंट से कैसे बचें
किसी भी संदिग्ध प्रोफाइल से रिक्वेस्ट आए तो उसे स्वीकार न करें
प्रोफाइल को अच्छी तरह चेक करें- फोटो, पोस्ट और फ्रेंड लिस्ट
तुरंत रिपोर्ट करें और संबंधित अधिकारियों को जानकारी दें
कभी भी पर्सनल या फाइनेंशियल जानकारी सोशल मीडिया पर शेयर न करें
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें