Advertisment

IPS Fake Id Alert: छत्तीसगढ़ वाले हो जाएं सावधान! IPS के नाम बन रही फेक फेसबुक आईडी, SP ने जारी किया अलर्ट

IPS Fake Facebook Profile Alert: छत्तीसगढ़ में IPS शलभ सिन्हा के नाम से दो फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाए गए हैं। SP ने लोगों से सतर्क रहने और रिपोर्ट करने की अपील की है। जानिए पूरा मामला।

author-image
Ashi sharma
IPS Fake Facebook Profile Alert

IPS Fake Facebook Profile Alert

IPS Fake Facebook Id Alert: छत्तीसगढ़ के IPS अधिकारी शलभ कुमार सिन्हा के नाम से दो फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाए गए हैं। इन अकाउंट्स में उनकी असली फोटो का इस्तेमाल किया गया है और फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी जा रही है। शलभ सिन्हा ने खुद अपने ऑफिशियल फेसबुक अकाउंट से यह जानकारी शेयर की है।

Advertisment

एक जैसी प्रोफाइल फोटो

इन दोनों फर्जी प्रोफाइल्स में प्रोफाइल फोटो एक जैसी है, जिससे लोगों को भ्रम हो सकता है। हालांकि, दोनों की कवर फोटो अलग-अलग है। आईपीएस अधिकारी ने लोगों से अपील की है कि इन प्रोफाइल्स को रिपोर्ट करें और फ्रेंड रिक्वेस्ट स्वीकार न करें।

SP की अपी- सतर्क रहें और तुरंत रिपोर्ट करें

IPS शलभ सिन्हा ने कहा, “मेरे नाम से दो फर्जी अकाउंट बनाकर फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी जा रही हैं। कृपया इन्हें रिपोर्ट करें और कोई भी निजी जानकारी साझा न करें।”

फिलहाल पुलिस और साइबर सेल की ओर से मामले की जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें- Ajit Jogi Statue Controversy: अंधेरे में हटाई अजीत जोगी की प्रतिमा, गंदे स्थान पर फेंकने का आरोप, लोगों में भारी गुस्सा

Advertisment

साइबर फ्रॉड की चुनौती बनी हुई है बड़ी परेशानी

यह पहला मामला नहीं है जब किसी सीनियर पुलिस अधिकारी के नाम से सोशल मीडिया पर फेक अकाउंट बनाया गया हो। इससे पहले भी IPS अक्षय कुमार के नाम से फेक अकाउंट बनाकर लोगों से ठगी की गई थी। उस मामले में हरियाणा से दो आरोपी गिरफ्तार किए गए थे, जो सोशल मीडिया पर लोगों को झांसे में लेकर धोखाधड़ी कर रहे थे।

फेक अकाउंट से कैसे बचें

  • किसी भी संदिग्ध प्रोफाइल से रिक्वेस्ट आए तो उसे स्वीकार न करें

  • प्रोफाइल को अच्छी तरह चेक करें- फोटो, पोस्ट और फ्रेंड लिस्ट

  • तुरंत रिपोर्ट करें और संबंधित अधिकारियों को जानकारी दें

  • कभी भी पर्सनल या फाइनेंशियल जानकारी सोशल मीडिया पर शेयर न करें

यह भी पढ़ें- Ambedkar Hospital Journalist Attack: रिपोर्टिंग करने गए पत्रकारों पर बाउंसर ने किया हमला, अस्पताल के गेट पर हुआ हंगामा

Advertisment
साइबर अपराध IIPS Fake Profile Alert PS फर्जी अकाउंट IPS Shalabh Sinha Fake Profile फेसबुक फ्रॉड fake IPS Facebook ID Shalabh Sinha IPS SP alert fake profile छत्तीसगढ़ साइबर क्राइम IPS Facebook fraud
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें