Advertisment

छत्तीसगढ़ में बढ़े आईपीएस अधिकारियों के पद: केंद्र सरकार ने 11 नए जिलों के लिए 11 पदों को दी मंजूरी, अब कुल संख्या 153

Chhattisgarh IPS Post Expansion: छत्तीसगढ़ में बढ़े आईपीएस अधिकारियों के पद, केंद्र सरकार ने 11 नए जिलों के लिए 11 पदों को दी मंजूरी, अब कुल संख्या 153

author-image
Harsh Verma
CG Police Leave Cancelled

CG Police Leave Cancelled

Chhattisgarh IPS Post Expansion: छत्तीसगढ़ में कानून व्यवस्था और प्रशासनिक मजबूती की दिशा में एक अहम कदम उठाते हुए केंद्र सरकार (Central Government) ने राज्य के आईपीएस कैडर (IPS Cadre) का पुनरीक्षण किया है। इस प्रक्रिया के तहत राज्य को 11 नए आईपीएस पदों की मंजूरी दी गई है।

Advertisment

अब छत्तीसगढ़ में आईपीएस अधिकारियों की कुल संख्या (Total IPS Officers in Chhattisgarh) बढ़कर 153 हो गई है, जो कि वर्ष 2017 में स्वीकृत 142 पदों से 11 अधिक है।

यह भी पढ़ें: नई दिल्ली में CM साय से मेदांता और वरुण बेवरेजेस ने की मुलाकात: रायपुर में 750 करोड़ रुपए के निवेश प्रस्ताव पर हुई चर्चा

इन नए जिलों के लिए स्वीकृत हुए पद

  • गौरेला-पेंड्रा-मरवाही (Gaurela-Pendra-Marwahi)

  • मोहला-मानपुर (Mohla-Manpur)

  • शक्ति (Shakti)

  • सारंगढ़-भिलाईगढ़ (Sarangarh-Bhilaigarh)

  • महेंद्रगढ़-चिरमिरी (Mahendragarh-Chirmiri)

  • भरतपुर (Bharatpur)

  • खैरागढ़ (Khairagarh)

  • छुई खदान (Chhui Khadan)

  • गंडई (Gandai)

Advertisment

इन जिलों में अलग-अलग एसपी स्तर (SP Level) पर पदस्थापना के लिए ये पद बनाए गए हैं, जिससे क्षेत्रीय सुरक्षा और पुलिसिंग व्यवस्था बेहतर हो सके।

प्रशासनिक सुधारों में नया अध्याय

राज्य में लगातार नए जिलों के गठन से प्रशासनिक जरूरतें भी बढ़ी हैं। इसको देखते हुए यह निर्णय एक व्यवस्थित और सक्षम पुलिस व्यवस्था की ओर बढ़ाया गया कदम है।

इन नए पदों के माध्यम से न केवल लॉ एंड ऑर्डर (Law & Order) को बेहतर किया जा सकेगा, बल्कि युवाओं को नए अवसर भी मिलेंगे।

Advertisment

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ का भोरमदेव मंदिर बनेगा तीर्थ: केंद्र से 146 करोड़ रुपये की परियोजना को मंजूरी, डिप्टी CM ने लिया जायजा

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें