Advertisment

छत्तीसगढ़ में निवेश का बड़ा अवसर: अहमदाबाद में मिला 33 हजार करोड़ का प्रस्ताव, CM साय ने कहा- प्रदेश तेजी से आगे बढ़ रहा

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में निवेश का बड़ा अवसर, अहमदाबाद में मिला 33 हजार करोड़ का प्रस्ताव, CM साय ने कहा- प्रदेश तेजी से आगे बढ़ रहा

author-image
Harsh Verma
छत्तीसगढ़ में निवेश का बड़ा अवसर: अहमदाबाद में मिला 33 हजार करोड़ का प्रस्ताव, CM साय ने कहा- प्रदेश तेजी से आगे बढ़ रहा

Chhattisgarh News: अहमदाबाद में आयोजित इन्वेस्टर कनेक्ट मीट (Investor Connect Meet) छत्तीसगढ़ के लिए ऐतिहासिक रही। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय (Vishnudev Sai) की मौजूदगी में राज्य को कुल ₹33,000 करोड़ के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं। इन निवेशों से राज्य में औद्योगिक विकास के साथ 10,532 से अधिक रोजगार के अवसर खुलेंगे।

Advertisment

मुख्यमंत्री साय ने इस अवसर पर कहा कि “उद्योग, निवेश और नवाचार की भूमि गुजरात में आकर मैं बेहद उत्साहित हूं। गुजरात और छत्तीसगढ़ मिलकर विकसित भारत के निर्माण में अहम भूमिका निभाएंगे।” उन्होंने कहा कि जिस तरह गुजरात देश की अर्थव्यवस्था को दिशा दे रहा है, उसी तरह छत्तीसगढ़ भी अपनी ऊर्जा, खनिज संपदा और कुशल जनशक्ति के बल पर तेजी से आगे बढ़ रहा है।

यह भी पढ़ें: गरियाबंद में पुश्तैनी जमीन के लिए परिवार ठंड में भूख हड़ताल पर बैठा: कलेक्टर ने 10 सदस्यीय टीम बनाकर जांच शुरू कराई

publive-image

इन बड़ी कंपनियों ने किया निवेश का वादा

1. टोरेंट पावर लिमिटेड (Torrent Power Limited)

कंपनी ने ₹22,900 करोड़ की लागत से 1600 मेगावाट थर्मल पावर प्लांट (Thermal Power Plant) स्थापित करने का प्रस्ताव दिया है। इस परियोजना से 5,000 से अधिक रोजगार सृजित होंगे।

Advertisment

2. ओनिक्स थ्री एनर्सोल प्राइवेट लिमिटेड (Onix Three Enersol Pvt. Ltd.)

यह कंपनी ग्रीन हाइड्रोजन, ग्रीन अमोनिया और ग्रीन स्टील मैन्युफैक्चरिंग (Green Hydrogen, Green Ammonia & Green Steel Manufacturing) में ₹9,000 करोड़ का निवेश करेगी, जिससे 4,082 रोजगार सृजन होगा।

3. टोरेंट फार्मास्युटिकल्स लिमिटेड (Torrent Pharmaceuticals Limited)

फार्मास्युटिकल मैन्युफैक्चरिंग यूनिट के लिए ₹200 करोड़ का निवेश किया जाएगा। इससे 200 लोगों को रोजगार मिलेगा।

4. लीजियम लाइफ साइंसेस प्राइवेट लिमिटेड (Leezium Life Sciences Pvt. Ltd.)

Advertisment

यह कंपनी फार्मास्यूटिकल प्रोडक्ट्स (Pharmaceutical Products) और मेडिकल फूड सप्लीमेंट्स (Medical Food Supplements) बनाएगी। इसके लिए ₹101 करोड़ का निवेश और 750 रोजगार सृजन का प्रस्ताव रखा गया है।

5. माला क्रिएशन प्राइवेट लिमिटेड, सूरत (Mala Creation Pvt. Ltd., Surat)

कंपनी 2 गीगावाट क्षमता की सोलर सेल यूनिट (Solar Cell Unit) लगाएगी, जिसके लिए ₹700 करोड़ का निवेश और 500 रोजगार का प्रस्ताव है।

Advertisment

6. सफायर सेमीकॉम प्राइवेट लिमिटेड (Sapphire Semicom Pvt. Ltd.)

यह कंपनी सेमीकंडक्टर (Semiconductor) निर्माण क्षेत्र में ₹120 करोड़ का निवेश करेगी, जिससे 4000 रोजगार सृजन होंगे।

7. मल्टी सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल (Multi Super Specialty Hospital)

स्वास्थ्य क्षेत्र में ₹300 करोड़ के निवेश का प्रस्ताव दिया गया है, जो राज्य की चिकित्सा सेवाओं को मजबूती देगा।

निवेशकों को आकर्षित करने वाला छत्तीसगढ़

मुख्यमंत्री साय ने कहा कि छत्तीसगढ़ में निवेशकों के लिए सिंगल विंडो सिस्टम (Single Window System), सस्ती बिजली, खनिज संसाधनों की प्रचुरता और कुशल मानव संसाधन जैसी सुविधाएं हैं। उन्होंने भरोसा दिलाया कि निवेशकों को हर संभव सहयोग मिलेगा।

सरकार का मानना है कि इन प्रस्तावों के लागू होने से राज्य में औद्योगिक गतिविधियां तेज होंगी और छत्तीसगढ़ देश के प्रमुख मैन्युफैक्चरिंग हब (Manufacturing Hub) के रूप में उभरेगा।

यह भी पढ़ें: बिलासपुर रेलवे स्टेशन पर हड़कंप, हाई अलर्ट के बीच मिले दो संदिग्ध बैग, छत्तीसगढ़ में भी है हाई अलर्ट

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें