Advertisment

छत्तीसगढ़ में इंटरनेशनल मास्टर्स लीग का आगाज: तेंदुलकर और लारा आमने-सामने, CM साय ने खिलाड़ियों से की मुलाकात

CG International Masters League: छत्तीसगढ़ में इंटरनेशनल मास्टर्स लीग का आगाज, तेंदुलकर और लारा रहे आमने-सामने, CM साय ने खिलाड़ियों से की मुलाकात

author-image
Harsh Verma
CG International Masters League

CG International Masters League: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के नवा रायपुर (Nava Raipur) में इंटरनेशनल मास्टर्स लीग (International Masters League) के अंतिम चरण का शुभारंभ हुआ। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय (Vishnu Deo Sai) ने इस ऐतिहासिक टूर्नामेंट की शुरुआत की।

Advertisment

इंडिया मास्टर्स (India Masters) और वेस्टइंडीज मास्टर्स (West Indies Masters) के बीच मैच हुआ, जिसमें सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) और ब्रायन लारा (Brian Lara) आमने-सामने हैं।

हजारों क्रिकेट प्रेमियों ने इस रोमांचक मुकाबले का लुत्फ उठाया। मुख्यमंत्री ने इसे राज्य के लिए गर्व का क्षण बताया और कहा कि इससे खेल संस्कृति को बढ़ावा मिलेगा।

इंटरनेशनल मास्टर्स लीग टी-20 चैंपियनशिप के अंतिम चरण का आगाज, CM साय ने की सचिन तेंदुलकर से मुलाकात, कहा- छत्तीसगढ़ तेजी से स्पोर्ट्स हब बनने की दिशा में अग्रसर

मुख्यमंत्री ने खिलाड़ियों से की मुलाकात

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने मैच शुरू होने से पहले खिलाड़ियों से मुलाकात की। उन्होंने दोनों टीमों को शुभकामनाएं दीं और बेहतरीन प्रदर्शन के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि यह आयोजन राज्य के खेल विकास में अहम भूमिका निभाएगा।

Advertisment

छत्तीसगढ़ में खेलों को बढ़ावा मिलेगा: CM

इंटरनेशनल मास्टर्स लीग टी-20 चैंपियनशिप के अंतिम चरण का आगाज: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने किया शुभारंभ - Pratidin Rajdhani

मुख्यमंत्री ने कहा कि इस तरह के आयोजनों से राज्य में खेलों की नई पहचान बनेगी। सरकार खेल अधोसंरचना (Sports Infrastructure) को मजबूत करने और खिलाड़ियों को सर्वश्रेष्ठ सुविधाएं देने के लिए काम कर रही है। छत्तीसगढ़ जल्द ही एक ‘स्पोर्ट्स हब’ (Sports Hub) के रूप में विकसित होगा।

सचिन तेंदुलकर ने क्या कहा?

रायपुर में इंटरनेशनल मास्टर्स लीग का आगाज, 8 मार्च को भिड़ेंगी सचिन और लारा की टीमें - Dharatal

सचिन तेंदुलकर ने छत्तीसगढ़ में खेलने पर खुशी जाहिर की और कहा कि वह भविष्य में भी यहां खेलने आएंगे। उन्होंने स्थानीय युवाओं को खेल में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।

क्रिकेट प्रेमियों के लिए यादगार पल

यह टूर्नामेंट छत्तीसगढ़ के क्रिकेट प्रेमियों के लिए यादगार रहेगा। राज्य सरकार ने संकेत दिए हैं कि भविष्य में भी ऐसे अंतरराष्ट्रीय आयोजनों की मेजबानी की जाएगी, जिससे राज्य के युवा क्रिकेटरों को बड़े मंच पर खेलने का अवसर मिलेगा।

Advertisment

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में बैंककर्मियों का गजब कारनामा: 2 महिलाओं और बच्चे को घर में बनाया बंधक, किस्तें नहीं भरने पर घर को किया सील

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में बीएड डिग्रीधारी शिक्षकों की बहाली की मांग: विधानसभा में विधायकों ने पूछा सवाल, जानें सीएम साय ने क्या कहा?

Sachin tendulkar Nava Raipur Brian Lara CG International Masters League Chhattisgarh Sports Event) T20 Championship
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें