/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/PBfYhcPa-Chhattisgarh-News.webp)
Chhattisgarh News: अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस (International Day of Older Persons) 2025 के अवसर पर सेवा पखवाड़ा (Seva Pakhwada) के अंतर्गत छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में राज्य स्तरीय आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम रायपुर (Raipur) के जोरा स्थित कृषि महाविद्यालय परिसर के कृषि मंडपम (Krishi Mandapam) में संपन्न हुआ।
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय (CM Vishnudeo Sai) मुख्य अतिथि रहे और कार्यक्रम की अध्यक्षता समाज कल्याण एवं महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े (Laxmi Rajwade) ने की।
वृद्धजनों के लिए ‘सियान गुड़ी’ और नए वृद्धाश्रम

मुख्यमंत्री साय ने कार्यक्रम में वृद्धजनों (Elderly People) के लिए कई अहम योजनाओं की घोषणा की। उन्होंने बताया कि समाज कल्याण विभाग ‘सियान गुड़ी’ (Siyan Gudi) बनाएगा। यह ऐसे सेंटर होंगे जहां वृद्धजनों को रहने, स्वास्थ्य और देखभाल की सुविधा मिलेगी।
इसके साथ ही प्रदेश के चार बड़े शहरों में PPE मॉडल (PPE Model) पर वृद्धाश्रम (Old Age Homes) बनाए जाएंगे। रायपुर में एक विशेष सेंटर भी खुलेगा, जहां व्हीलचेयर (Wheelchair) या अन्य उपकरणों की मरम्मत की सुविधा मिलेगी।
सम्मान और नशामुक्ति अभियान की शुरुआत


कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने वृद्धजनों को शॉल (Shawl) और श्रीफल (Coconut) देकर सम्मानित किया। इसके अलावा, नशामुक्त भारत अभियान (Drug-Free India Campaign) के अंतर्गत 25 नशामुक्ति रथ (De-addiction Rath) को हरी झंडी दिखाई गई। इन रथों का उद्देश्य राज्यभर में नशा मुक्ति की जागरूकता फैलाना है।
सांस्कृतिक कार्यक्रम और स्वास्थ्य शिविर
आयोजन में छत्तीसगढ़ी लोकगीत (Chhattisgarhi Folk Songs) और नृत्य प्रस्तुतियां (Dance Performances) दी गईं। साथ ही वृद्धजनों और आम जनता के लिए स्वास्थ्य जांच शिविर (Health Camp) भी आयोजित किया गया।
पर्यटन साथी पहल से युवाओं को रोजगार

कार्यक्रम में पर्यटन साथी पहल (Tourism Sathi Initiative) की भी शुरुआत हुई। इस अवसर पर ईज़ माई ट्रिप (Ease My Trip) और जिला प्रशासन (District Administration) के बीच एमओयू (MoU) हुआ।
मुख्यमंत्री साय ने कहा कि इस पहल से युवाओं को रोजगार मिलेगा और प्रदेश में पर्यटन (Tourism) को बढ़ावा मिलेगा। इसके तहत आईटीआई सड्डू (ITI Saddu) में युवाओं को टूर गाइड (Tour Guide) के रूप में प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रत्येक बैच में 50 युवाओं को शामिल किया जाएगा और तीन महीने में प्रशिक्षण पूरा होगा।
यह भी पढ़ें: CG NCRB Report : छत्तीसगढ़ में आकस्मिक मौत और आत्महत्या के मामले चिंताजनक स्तर पर, NCRB रिपोर्ट में खुलासा
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें