Advertisment

छत्तीसगढ़ में अगले पांच दिनों तक मौसम में बदलाव नहीं: रविवार को कुछ इलाकों में हुई हल्की बारिश, फिलहाल शीतलहर से राहत

Chhattisgarh IMD Weather Update: छत्तीसगढ़ में अगले पांच दिनों तक मौसम में बदलाव नहीं, रविवार को कुछ इलाकों में हुई हल्की बारिश, फिलहाल शीतलहर से राहत

author-image
Harsh Verma
Weather Update: नए साल से पहले बदल जाएगा देश का मौसम! यहां हो सकती है बारिश, जानें आने वाले दिनों का मौसम

Chhattisgarh IMD Weather Update: छत्तीसगढ़ में अगले पांच दिनों तक न्यूनतम तापमान में किसी प्रकार के बदलाव की संभावना नहीं है। रविवार को प्रदेश में आकाश आंशिक रूप से बादलों से ढका रहा और कुछ स्थानों पर हल्की वर्षा हुई।

Advertisment

आगामी पांच दिनों में छत्तीसगढ़ में शीतलहर चलने की संभावना नहीं है। रायपुर की बात करें तो, 23 दिसंबर को भी आकाश आंशिक रूप से बादलमय रहने की संभावना है। इस दिन अधिकतम तापमान 28°C और न्यूनतम तापमान 18°C के आसपास रह सकता है।

यह भी पढ़ें: महतारी वंदन योजना में ‘सनी लियोनी’ का बैंक खाता सीज: सामने आया जालसाज का नाम, आरोपी से होगी पैसे की वसूली

बादल छाए रहने के कारण ठंड में मिली राहत

गौरतलब है कि पिछले दो दिनों से बादल छाए रहने के कारण कड़ाके की ठंड में कुछ राहत मिली है। वहीं, पिछले कुछ दिनों में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था। बारिश के कारण सरकंडा, कोनी, तिफरा, चांटीडीह और अन्य इलाकों में बिजली गुल होने और आने का सिलसिला जारी रहा।

Advertisment
आज से मौसम साफ होने का अनुमान

बंगाल की खाड़ी के पश्चिम मध्य और दक्षिण पश्चिम क्षेत्र में दबाव का क्षेत्र बना हुआ है, जिससे छत्तीसगढ़ के कई जिलों में बादल छाने और हल्की बारिश होने की संभावना है। सोमवार और मंगलवार से मौसम साफ होने का अनुमान है, लेकिन इसके बाद तापमान में और गिरावट होगी, जिससे ठंड का असर और बढ़ सकता है। जनवरी की शुरुआत में शीतलहर चलने की संभावना है।

यह भी पढ़ें: रायपुर में प्लॉट दिलाने के नाम पर करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी: तनु कंस्ट्रक्शन का मालिक गिरफ्तार, कई लोगों ने लगाए थे पैसे

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें