Chhattisgarh IFS Election 2025: छत्तीसगढ़ में भारतीय वन सेवा (Indian Forest Service) एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव सोमवार को शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न हो गए। इस चुनाव में किसी पद के लिए मतदान की आवश्यकता नहीं पड़ी, क्योंकि सभी पदों पर सर्वसम्मति से चयन हुआ।
इस बार की सबसे अहम घोषणा यह रही कि संजीता गुप्ता (Sanjita Gupta), जो वर्तमान में एडिशनल पीसीसीएफ (वित्त/बजट एवं उत्पादन) के पद पर कार्यरत हैं, उन्हें एसोसिएशन का नया अध्यक्ष बनाया गया है।
संजीता गुप्ता छत्तीसगढ़ वन विभाग में एक वरिष्ठ और सम्मानित अधिकारी मानी जाती हैं, और उनके नेतृत्व में एसोसिएशन से सेवा हित में सकारात्मक और रचनात्मक कार्य की उम्मीद की जा रही है।
अन्य पदों पर ये अधिकारी निर्वाचित हुए
नई कार्यकारिणी में जिन अन्य अधिकारियों को पदभार सौंपा गया है, उनमें उपाध्यक्ष (Vice President) पद के लिए सीएसएफ रायपुर (CSF Raipur) में पदस्थ राजू अगासी मनी (Raju Agasi Mani) को चुना गया है। वहीं, सचिव (Secretary) की जिम्मेदारी आलोक तिवारी (Alok Tiwari), जो वर्तमान में वाइल्डलाइफ सीएफ हैं, को दी गई है।
संयुक्त सचिव (Joint Secretary) बनाए गए हैं गुरु नाथन (Guru Nathan), जो डीसीएफ भूप्रबंधन में कार्यरत हैं। कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी रायपुर के डीएफओ (DFO Raipur) लोकनाथ पटेल (Loknath Patel) को दी गई है।
इन पदाधिकारियों के अलावा 15 अन्य IFS अधिकारियों को कार्यकारी समिति (Executive Committee) का सदस्य मनोनीत किया गया है।
संरक्षक पीसीसीएफ ने दी बधाई
एसोसिएशन के संरक्षक और वर्तमान पीसीसीएफ (वन बल प्रमुख) वी. श्रीनिवास राव (V. Srinivas Rao) ने नव-निर्वाचित टीम को शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने विश्वास जताया कि नई कार्यकारिणी वन सेवा के अधिकारियों की आवाज़ को मजबूत करेगी और विभागीय कार्यों में सहयोग की भावना को बढ़ाएगी।
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ सरकार का सख्त कदम: ASP की शहादत के बाद बस्तर में कई IPS अफसरों की पोस्टिंग, 8 अधिकारियों का किया तबादला