CG IAS Transfer List: छत्तीसगढ़ शासन ने एक बार फिर प्रशासनिक फेरबदल करते हुए 10 आईएएस अधिकारियों की जिम्मेदारियों में बड़ा बदलाव किया है। इस फेरबदल में कुछ अधिकारियों को अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है तो कुछ को उनके वर्तमान पद से हटाकर नई जिम्मेदारी दी गई है।
जनसंपर्क आयुक्त (Public Relations Commissioner) की भूमिका निभा रहे रवि मित्तल (Ravi Mittal) को मुख्यमंत्री सचिवालय (Chief Minister Secretariat) में संयुक्त सचिव (Joint Secretary) का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। यह बदलाव उन्हें सरकार की कार्यशैली के केंद्र में लाकर नई भूमिका में सक्रिय करता है।
CGMSC में रितेश अग्रवाल की एंट्री, पद्मिनी भोई हटाई गईं
छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विसेस कॉर्पोरेशन (CGMSC) में बड़ा बदलाव करते हुए सरकार ने रितेश अग्रवाल (Ritesh Agrawal) को प्रबंध संचालक (Managing Director) नियुक्त किया है। इससे पहले यह जिम्मेदारी पद्मिनी भोई साहू (Padmini Bhoi Sahu) के पास थी जिन्हें अब संचालक, कोष एवं लेखा (Director, Treasury and Accounts) के पद पर स्थानांतरित कर दिया गया है।
रीना कंगाले को आपदा प्रबंधन का भी जिम्मा
आईएएस अधिकारी रीना बाबा साहेब कंगाले (Reena Baba Saheb Kangale) को खाद्य विभाग (Food Department) के साथ-साथ अब राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग (Revenue and Disaster Management Department) का भी सचिव (Secretary) बनाया गया है।
अश्वनी देवांगन और अविनाश चम्पावत को नई जिम्मेदारी
अश्वनी देवांगन (Ashwani Dewangan) को राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन का मिशन संचालक (Mission Director) बनाया गया है।
वहीं अविनाश चम्पावत (Avinash Champawat) को सामान्य प्रशासन विभाग (General Administration Department) और जन शिकायत निवारण विभाग (Public Grievance Redressal Department) का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।
जयश्री जैन का वन विभाग में तबादला
अब तक राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन में कार्यरत रही जयश्री जैन (Jayshree Jain) को इस मिशन से हटाकर वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग (Forest and Climate Change Department) में उप सचिव (Deputy Secretary) बनाया गया है।
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में निकेल, क्रोमियम और प्लेटिनम तत्वों की खोज: खनिज क्षेत्र में बड़ी छलांग, DGML को मिली ऐतिहासिक सफलता