/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/IAS-TRANSFER.webp)
CG IAS Transfer
CG IAS Transfer: छत्तीसगढ़ सरकार ने आज एक बड़े प्रशासनिक फेरबदल के तहत कई आईएएस अधिकारियों के तबादले किए हैं। इस फेरबदल में विभिन्न जिलों और विभागों में अधिकारियों को नई जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं। राज्य शासन ने विशेष सचिव अभिजीत सिंह को दुर्ग का नया कलेक्टर नियुक्त किया है, वहीं रायपुर नगर निगम के आयुक्त अभिनाश मिश्रा को धमतरी कलेक्टर बनाया गया है।
[caption id="attachment_771030" align="alignnone" width="1141"]
IAS Transfer List[/caption]
- अभिजीत सिंह (IAS 2012): विशेष सचिव, गृह एवं जेल विभाग से स्थानांतरित होकर दुर्ग जिले के नए कलेक्टर नियुक्त किए गए हैं।
- अभिनाश मिश्रा (IAS 2018): रायपुर नगर निगम के आयुक्त से स्थानांतरित होकर धमतरी जिले के कलेक्टर बनाए गए हैं।
- रेना जमील (IAS 2019): उप सचिव, वाणिज्य एवं उद्योग विभाग को लोक सेवा आयोग के सचिव का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।
- विश्वदीप (IAS 2019): रायपुर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी (सीईओ) से स्थानांतरित होकर रायपुर नगर निगम के आयुक्त नियुक्त किए गए हैं। साथ ही, उन्हें स्मार्ट सिटी रायपुर के प्रबंध निदेशक (एमडी) का अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया है।
- कुमार विश्वरंजन (IAS 2020): चिप्स (छत्तीसगढ़ इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन) के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर से स्थानांतरित होकर रायपुर जिला पंचायत के सीईओ बनाए गए हैं।
खबर अपडेट की जा रही है..
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें