Advertisment

छत्तीसगढ़ में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल: रेणु पिल्लई व्यापम और शिक्षा मंडल की अध्यक्ष बनीं, कई अफसरों को मिली नई जिम्मेदारी

CG IAS Transfer: छत्तीसगढ़ में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, रेणु पिल्लई व्यापम और शिक्षा मंडल की अध्यक्ष बनीं, कई अफसरों को मिली नई जिम्मेदारी

author-image
Harsh Verma
CG IAS Transfer

CG IAS Transfer: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में नए मुख्य सचिव विकासशील (Vikassheel) के कार्यभार ग्रहण करते ही राज्य सरकार ने बड़ा प्रशासनिक फेरबदल (Administrative Reshuffle) किया है।

Advertisment

कई वरिष्ठ अधिकारियों की जिम्मेदारी बदली गई है, वहीं कुछ को अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है। यह आदेश सोमवार देर रात सामान्य प्रशासन विभाग (General Administration Department) की ओर से जारी किया गया।

यह भी पढ़ें: सूरजपुर में बंद पड़े खदान में अवैध कोयला उत्खनन के दौरान हादसा: युवक की दबकर मौत, रेस्क्यू 24 घंटे बाद पूरा

डॉ. रोहित यादव होंगे सचिव जनसंपर्क

[caption id="" align="alignnone" width="800"]publive-image IAS डॉ. रोहित यादव[/caption]

Advertisment

छत्तीसगढ़ शासन ने जनसंपर्क विभाग (Public Relations Department) में बड़ा बदलाव किया है। 2002 बैच के आईएएस अधिकारी डॉ. रोहित यादव (Dr. Rohit Yadav) को विभाग का नया सचिव नियुक्त किया गया है। डॉ. यादव मूलतः उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के रहने वाले हैं और उन्होंने एमबीबीएस (MBBS) की पढ़ाई की है। उनकी पत्नी भी आईएएस अधिकारी हैं।

डॉ. रोहित यादव प्रशासनिक सेवा में एक सशक्त और अनुभवी अधिकारी माने जाते हैं। वे सरगुजा (Surguja) और रायपुर (Raipur) जिलों के कलेक्टर रह चुके हैं। 2017 में वे केंद्रीय प्रतिनियुक्ति (Central Deputation) पर दिल्ली गए थे, जहां उन्होंने केंद्रीय वाणिज्य मंत्री सुरेश प्रभु (Suresh Prabhu) के निजी सचिव (PS) के रूप में काम किया।

इसके बाद वे इस्पात मंत्रालय (Ministry of Steel) में संयुक्त सचिव रहे। फरवरी 2020 में उन्हें प्रधानमंत्री कार्यालय (Prime Minister’s Office) में संयुक्त सचिव के पद पर नियुक्त किया गया था।

Advertisment

किसे मिली कौन सी नई जिम्मेदारी

  • रेणु पिल्लई (Renu Pillai) को व्यापम (Vyapam) और माध्यमिक शिक्षा मंडल (Secondary Education Board) का अध्यक्ष बनाया गया है।

  • सुब्रत साहू (Subrat Sahu) को राजस्व मंडल (Revenue Board) बिलासपुर का अध्यक्ष नियुक्त किया गया।

  • सोनमणी बोरा (Sonamani Bora) को प्रमुख सचिव विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग (Science & Technology Department) की जिम्मेदारी दी गई।

  • रोहित यादव (Rohit Yadav) को सचिव ऊर्जा विभाग (Energy Department), सचिव पर्यटन और संस्कृति विभाग (Tourism & Culture Department) तथा अध्यक्ष छत्तीसगढ़ स्टेट पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी (CSPDCL) बनाया गया।

  • मुकेश कुमार बंसल (Mukesh Kumar Bansal) को विमानन विभाग (Aviation Department) का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया।

  • अंकित आनंद (Ankit Anand) को सचिव इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी विभाग (Electronics & IT Department), सचिव वाणिज्य कर (Commercial Tax Department) और अध्यक्ष छत्तीसगढ़ पर्यावरण संरक्षण मंडल (Environment Board) नियुक्त किया गया।

  • भुवनेश यादव (Bhuvnesh Yadav) को सचिव 20 सूत्रीय कार्यक्रम विभाग (20 Point Programme Department) का अतिरिक्त प्रभार दिया गया।

  • रवि मित्तल (Ravi Mittal) को संचालक विमानन (Director Aviation) का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया।

  • फरिया आलम (Faria Alam) को संयुक्त सचिव स्कूल शिक्षा विभाग (School Education Department) नियुक्त किया गया।

  • जितेंद्र यादव (Jitendra Yadav) को कलेक्टर राजनंदगांव (Collector Rajnandgaon) बनाया गया।

  • लोकेश कुमार (Lokesh Kumar) को उप सचिव श्रम विभाग (Labour Department) का अतिरिक्त प्रभार दिया गया।

  • पठारे अभिजीत (Pathare Abhijeet) को सीईओ जिला पंचायत रायगढ़ (CEO District Panchayat Raigarh) नियुक्त किया गया।

देखें पूरी सूची-

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें