Advertisment

CG में 6 IAS अफसरों के तबादले: प्रभात मलिक IT विभाग के संयुक्त सचिव, इन दो जिलों को मिले नए SDM

Chhattisgarh IAS Transfer: CG में 4 अफसरों के तबादले: प्रभात मलिक सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के संयुक्त सचिव, इन दो जिलों को मिले नए SDM

author-image
Harsh Verma
CG में 6 IAS अफसरों के तबादले: प्रभात मलिक IT विभाग के संयुक्त सचिव, इन दो जिलों को मिले नए SDM

Chhattisgarh IAS Transfer: छत्तीसगढ़ सरकार ने मंगलवार शाम को बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है, जिसमें 4 आईएएस अधिकारियों का तबादला कर दिया गया है। 2012 बैच के आईएएस अभिजीत सिंह को अब चिकित्सा शिक्षा विभाग में संयुक्त सचिव का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है, जबकि पहले से ही उनके पास गृह और जेल विभाग की जिम्मेदारी थी।

Advertisment

[caption id="" align="alignnone" width="470"]publive-image 2012 बैच के आईएएस अभिजीत सिंह[/caption]

प्रभात मलिक की जिम्मेदारियों में वृद्धि

[caption id="" align="alignnone" width="477"]publive-image 2015 बैच के आईएएस प्रभात मलिक[/caption]

छत्तीसगढ़ सरकार ने एक अन्य महत्वपूर्ण फेरबदल में 2015 बैच के आईएएस प्रभात मलिक को इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के संयुक्त सचिव का अतिरिक्त प्रभार सौंपा है। वे पहले से ही चिप्स (छत्तीसगढ़ इंफोटेक प्रमोशन सोसाइटी) के सीईओ और सुशासन एवं अभिसरण विभाग के प्रभारी हैं। इस नए प्रभार के साथ, प्रभात मलिक की जिम्मेदारियों में और भी वृद्धि हुई है।

Advertisment

यह भी पढ़ें: CG News: छत्तीसगढ़ की इस महिला तहसीलदार पर लगा सरकारी जमीन के नामांतरण का आरोप, कलेक्टर से कार्रवाई की मांग

नए आईएएस अधिकारियों को भी मिली पोस्टिंग 

नए आईएएस अधिकारियों को भी पोस्टिंग मिली है, जो अभी प्रोबेशन पीरियड में हैं। 2022 बैच की आईएएस नम्रता चौबे, जो बलौदाबाजार में सहायक कलेक्टर के पद पर तैनात थीं, को अब महासमुंद जिले के सरायपाली में एसडीएम का पद सौंपा गया है। इसी तरह, कांकेर में सहायक कलेक्टर के पद पर तैनात प्रखर चंद्राकर को जिला सारंगढ़-बिलाईगढ़ में सारंगढ़ का एसडीएम बनाया गया है।

छत्तीसगढ़ में दो IAS अधिकारियों को जिलों के प्रभार

[caption id="attachment_627394" align="alignnone" width="488"]CG-Transfer-News IAS राजेश राणा और शिखा राजपूत तिवारी[/caption]

Advertisment

बता दें कि इससे पहले सरकार ने छत्तीसगढ़ में दो IAS अधिकारियों को जिलों के प्रभार दिए हैं. राजेश राणा को सारंगढ़ बिलाईगढ़ का प्रभारी सचिव बनाया गया है. तो वहीं शिखा राजपूत तिवारी को खैरागढ़ छुईखदान गंडई का प्रभारी सचिव बनाया गया है. इसको लेकर आज समान्य प्रशासन विभाग (GAD) ने आदेश जारी कर दिया है. यहां पढ़ें पूरी खबर

यह भी पढ़ें: CG News: पत्नी का प्रेमी के साथ था अवैध संबंध, फैमिली कोर्ट ने पति की तलाक की अर्जी की खारिज, अब HC ने सुनाया ये फैसला

देखें आदेश- 

यह भी पढ़ें: CG Train Cancelled: छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली ट्रेनों के रद्द होने का सिलसिला जारी, अब रेलवे ने इन गाड़ियों को किया कैंसिल, देखें सूची

Advertisment
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें