Chhattisgarh Holiday: छत्तीसगढ़ सरकार ने ईद-ए-मिलाद (मिलाद-उन-नबी) की छुट्टी की तिथि में परिवर्तन किया है। पहले यह छुट्टी 17 सितंबर को घोषित की गई थी, जिसे अब 16 सितंबर को मनाया जाएगा। सरकार के आदेश के अनुसार, 16 सितंबर को सार्वजनिक और सामान्य अवकाश रहेगा।
यह भी पढ़ें: CG Transfer News: छत्तीसगढ़ में बड़े पैमाने पर तहसीलदारों और नायब तहसीलदारों के तबादले, जानें कौन कहां पहुंचा?
सामान्य प्रशासन विभाग ने जारी किया आदेश
सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा एक आदेश जारी किया गया है, जिसमें छुट्टी की तिथि में किए गए परिवर्तन के बारे में जानकारी दी गई है। आदेश में कहा गया है कि 17 सितंबर को अनंत चतुर्दशी और विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर घोषित ऐच्छिक अवकाश यथावत रहेगा, यानी कि इसे रद्द नहीं किया गया है और यह पहले की तरह लागू रहेगा।
यह भी पढ़ें: CG 12th Board Result: छत्तीसगढ़ 12वीं बोर्ड द्वितीय मुख्य परीक्षा का रिजल्ट जारी, 32.59% छात्र पास, यहां देखें परिणाम
देखें आदेश-
छत्तीसगढ़ में स्कूलों की छुट्टी का आदेश भी जारी
बता दें कि छत्तीसगढ़ में इस साल दशहरा, दीपावली, शीतकालीन और ग्रीष्मकालीन अवकाश मिलाकर कुल 64 दिनों के लिए स्कूल बंद रहेंगे। डीपीआई ने शिक्षा विभाग को 64 दिनों की छुट्टी का प्रस्ताव भेजा है, जिस पर अब राज्य सरकार विचार करेगी और निर्णय लेगी।
यह भी पढ़ें: Chhattisgarh Transfer: छत्तीसगढ़ में राजस्व विभाग के 161 अधिकारियों का तबादला, CM साय की नाराजगी के बाद ट्रांसफर
प्रस्ताव के अनुसार, स्कूलों में दशहरा के अवसर पर 7 अक्टूबर से 12 अक्टूबर तक 6 दिनों की छुट्टी रहेगी। इसके अलावा, दीपावली के अवसर पर 28 अक्टूबर से 2 नवंबर तक 6 दिनों की छुट्टी रहेगी। शीतकालीन अवकाश 23 दिसंबर से 28 दिसंबर तक 6 दिनों का होगा, जबकि ग्रीष्माकालीन अवकाश 1 मई से 15 जून तक कुल 46 दिनों का प्रस्तावित है।
यह भी पढ़ें: Bijapur CG News: पुलिस ने सरपंच को जेल भेजा, कांग्रेस का आरोप- नक्सली मामले में फंसाकर जेल में डाल रही बीजेपी सरकार
देखें आदेश-