Advertisment

छत्तीसगढ़ की सबसे ऊंची चोटी को लेकर सालों पुराना भ्रम खत्म: रिसर्च में इस पर्वत को बताया सर्वोच्च शिखर, पढ़ें पूरी खबर

Chhattisgarh Highest Peak: छत्तीसगढ़ की सबसे ऊंची चोटी को लेकर सालों पुराना भ्रम खत्म, रिसर्च में इस पर्वत को बताया सर्वोच्च शिखर, क्या है सच्चाई?

author-image
Harsh Verma
Chhattisgarh Highest Peak

Chhattisgarh Highest Peak: छत्तीसगढ़ के भूगोल से जुड़ी वर्षों पुरानी उलझन अब सुलझती नजर आ रही है। दंतेवाड़ा के बैलाडीला पर्वत श्रृंखला में स्थित नंदीराज पर्वत (Nandiraj Parvat) को प्रदेश की सबसे ऊंची चोटी के रूप में चिह्नित किया गया है। पं. रविशंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी, रायपुर के भूगोल विभाग के तीन विशेषज्ञों की गहराई से की गई रिसर्च के बाद यह निष्कर्ष सामने आया है।

Advertisment

अब तक प्रतियोगी परीक्षाओं, सामान्य ज्ञान की किताबों और कई ऑनलाइन स्रोतों में देवथानी (Devdhani), गौरलाटा (Gaurlata) और बदरगढ़ (Badargarh) जैसे विभिन्न शिखरों को छत्तीसगढ़ की सबसे ऊंची चोटी बताया जाता रहा है। इससे छात्रों और परीक्षार्थियों के बीच भ्रम की स्थिति बनी रहती थी।

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ रीपा घोटाले में तीन सचिव सस्पेंड: बड़े अफसरों को सिर्फ नोटिस मिलने पर उठे सवाल, निचले अधिकारियों पर ही सख्ती

[caption id="" align="alignnone" width="545"]छत्तीसगढ़ : भूत' आए 4 जुलाई 2014 को ग्राम सभा की बैठक में हिस्सा लिया और  बैलाडीला में "नंदीराज" का सीना चीरने की इजाज़त मिल गई! | How land was  allotted for ... नंदीराज पर्वत[/caption]

रिसर्च टीम ने खत्म की बहस

रिसर्च को अंजाम देने वाले विशेषज्ञों में डॉ. पुरुषोत्तम लाल चंद्राकर (Dr. P.L. Chandrakar), सहायक प्राध्यापक टिके सिंह (Tike Singh) और देहरादून स्थित सीएसआईआर के जेआरएफ दीपक चंद्राकर (Deepak Chandrakar) शामिल थे। इन वैज्ञानिकों ने विभिन्न पर्वतों की ऊंचाई को सर्वे ऑफ इंडिया (Survey of India) और जीपीएस तकनीक (GPS Technology) के माध्यम से प्रमाणिक रूप से मापा।

Advertisment

रिपोर्ट के अनुसार नंदीराज पर्वत की ऊंचाई गौरलाटा और अन्य पहाड़ियों से अधिक पाई गई, जिससे स्पष्ट होता है कि यही राज्य का सर्वोच्च बिंदु है।

गौरलाटा को मिला दूसरा स्थान

[caption id="" align="alignnone" width="539"]publive-image गौरलाटा चोटी[/caption]

बलरामपुर जिले के सामरी पाट क्षेत्र में स्थित गौरलाटा (Gaurlata) चोटी, जिसकी ऊंचाई 1225 मीटर है, अब छत्तीसगढ़ की दूसरी सबसे ऊंची चोटी मानी जा रही है। गौरतलब है कि कई परीक्षाओं में इसे सर्वोच्च चोटी बताया गया था, लेकिन नई रिसर्च ने इसे दूसरे स्थान पर रखा है।

अन्य प्रमुख चोटियां

क्रमचोटी का नामजिलाऊँचाई (मीटर)
1नंदीराज, बैलाडीलादंतेवाड़ा1276
2गौरलाटा, सामरी पाटबलरामपुर1225
3जशपुर पाट, बीरजुडीहजशपुर1123
4देवधानी, राजमेरगढ़जीपीएम1125
5चांगभखार, देवगढ़कोरिया1086
6छुरी-उदयपुरकोरबा1045
7अबूझमाड़, टोडानार शिखरनारायणपुर1013
Advertisment

कई किताबों और पोर्टलों ने फैलाया भ्रम

रिसर्च से पहले कई किताबों और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स में मेकल पर्वत श्रृंखला (Maikal Range) के अंतर्गत आने वाले लिलवानी (Lilwani - 1125 मी.), बाइमनगढ़ (Baimangadh - 1127 मी.) और बदरगढ़ (Badargarh - 1176 मी.) जैसी चोटियों को सर्वोच्च बताया जाता रहा। लेकिन विशेषज्ञों का मानना है कि यह भौगोलिक दृष्टिकोण से अधूरी जानकारी पर आधारित था।

भूगोल के क्षेत्र में यह है एक बड़ी उपलब्धि

डॉ. पी.एल. चंद्राकर के अनुसार, "राज्य गठन के बाद से ही छत्तीसगढ़ के भूगोल से संबंधित कई तथ्यों को लेकर भ्रम बना रहा। ऐसे में सही आंकड़ों के आधार पर यह रिसर्च कर आमजन और प्रतियोगी छात्रों के लिए प्रमाणिक जानकारी उपलब्ध कराना जरूरी था।"

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में बारिश ने तोड़ा 10 साल का रिकॉर्ड: रायपुर समेत 17 जिलों में यलो अलर्ट, मानसून कमजोर पड़ने के आसार

Advertisment
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें