CG High Court Virtual Hearing: छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट (Chhattisgarh High Court) ने न्याय प्रणाली के इतिहास में एक नई मिसाल पेश की है। पहली बार हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश रमेश सिन्हा (Chief Justice Ramesh Sinha) ने अदालत से बाहर रहते हुए, लखनऊ (Lucknow) से वर्चुअल (Virtual) माध्यम से कोर्ट की कार्यवाही में भाग लिया।
यह अवसर इसलिए भी खास बन गया क्योंकि अब तक वर्चुअल सुनवाई केवल वकीलों और याचिकाकर्ताओं तक सीमित थी, जबकि जज कोर्टरूम में ही बैठते थे।
कोरोना काल के दौरान हुई थी वर्चुअल सुनवाई की शुरुआत
कोरोना काल के दौरान वर्चुअल सुनवाई की शुरुआत हुई थी, लेकिन यह पहली बार हुआ जब कोई जस्टिस (Justice) बाहर से जुड़े और पूरी कोर्ट प्रक्रिया को उसी गंभीरता से निभाया।
चीफ जस्टिस रमेश सिन्हा इन दिनों अपनी बीमार मां के इलाज के सिलसिले में लखनऊ में हैं, लेकिन उन्होंने न्यायिक कार्य को प्राथमिकता देते हुए यह ऐतिहासिक निर्णय लिया।
कोर्ट की कार्यवाही बिना किसी बाधा चली
उन्होंने रजिस्ट्रार जनरल (Registrar General) को आदेश दिया कि उनके डिवीजन बेंच और सिंगल बेंच के सभी लंबित मामलों की सूची तैयार की जाए, ताकि वे समय पर वर्चुअल माध्यम से जुड़कर उनकी सुनवाई कर सकें।
इसके बाद, नियत समय पर डिवीजन बेंच लगी, जिसमें जस्टिस अरविंद वर्मा (Justice Arvind Verma) और याचिकाकर्ताओं के अधिवक्ता मौजूद थे। कोर्ट की कार्यवाही बिना किसी बाधा के सुचारू रूप से चली।
लंच के बाद चीफ जस्टिस ने सिंगल बेंच में भी सुनवाई की और विभिन्न याचिकाओं पर विचार किया। उनकी इस पहल को पूरे न्यायिक महकमे में सराहना मिल रही है।