Advertisment

छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट में पहली बार CJ की वर्चुअल सुनवाई: चीफ जस्टिस लखनऊ से कोर्ट की कार्यवाही में हुए शामिल, ये थी वजह

CG High Court Virtual Hearing: छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट में पहली बार CJ की वर्चुअल सुनवाई, चीफ जस्टिस लखनऊ से कोर्ट की कार्यवाही में हुए शामिल, ये थी वजह

author-image
Harsh Verma
CG Constable Transfer

CG Constable Transfer

CG High Court Virtual Hearing: छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट (Chhattisgarh High Court) ने न्याय प्रणाली के इतिहास में एक नई मिसाल पेश की है। पहली बार हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश रमेश सिन्हा (Chief Justice Ramesh Sinha) ने अदालत से बाहर रहते हुए, लखनऊ (Lucknow) से वर्चुअल (Virtual) माध्यम से कोर्ट की कार्यवाही में भाग लिया।

Advertisment

यह अवसर इसलिए भी खास बन गया क्योंकि अब तक वर्चुअल सुनवाई केवल वकीलों और याचिकाकर्ताओं तक सीमित थी, जबकि जज कोर्टरूम में ही बैठते थे।

छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट के इतिहास में पहली बार, चीफ जस्टिस सिन्हा ने वर्जुअली की मामलों की सुनवाई

कोरोना काल के दौरान हुई थी वर्चुअल सुनवाई की शुरुआत

कोरोना काल के दौरान वर्चुअल सुनवाई की शुरुआत हुई थी, लेकिन यह पहली बार हुआ जब कोई जस्टिस (Justice) बाहर से जुड़े और पूरी कोर्ट प्रक्रिया को उसी गंभीरता से निभाया।

चीफ जस्टिस रमेश सिन्हा इन दिनों अपनी बीमार मां के इलाज के सिलसिले में लखनऊ में हैं, लेकिन उन्होंने न्यायिक कार्य को प्राथमिकता देते हुए यह ऐतिहासिक निर्णय लिया।

Advertisment
कोर्ट की कार्यवाही बिना किसी बाधा चली

उन्होंने रजिस्ट्रार जनरल (Registrar General) को आदेश दिया कि उनके डिवीजन बेंच और सिंगल बेंच के सभी लंबित मामलों की सूची तैयार की जाए, ताकि वे समय पर वर्चुअल माध्यम से जुड़कर उनकी सुनवाई कर सकें।

इसके बाद, नियत समय पर डिवीजन बेंच लगी, जिसमें जस्टिस अरविंद वर्मा (Justice Arvind Verma) और याचिकाकर्ताओं के अधिवक्ता मौजूद थे। कोर्ट की कार्यवाही बिना किसी बाधा के सुचारू रूप से चली।

लंच के बाद चीफ जस्टिस ने सिंगल बेंच में भी सुनवाई की और विभिन्न याचिकाओं पर विचार किया। उनकी इस पहल को पूरे न्यायिक महकमे में सराहना मिल रही है।

Advertisment

यह भी पढ़ें: SUPREME COURT: सिविल केस में आपराधिक धारा लगाने के मामले में टिप्पणी, यूपी में जो हो रहा, वह गलत, कानून का शासन ध्वस्त

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें