Advertisment

हसदेव अरण्य क्षेत्र में कोयला खनन विवाद: छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने समिति की याचिका की खारिज, सरकार के आदेश को सही ठहराया

Hasdeo Aranya Mining: हसदेव अरण्य क्षेत्र में कोयला खनन विवाद, छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने समिति की याचिका की खारिज, सरकार के आदेश को सही ठहराया

author-image
Harsh Verma
Hasdeo Aranya Mining

Hasdeo Aranya Mining: बिलासपुर हाईकोर्ट (Bilaspur High Court) ने लंबे समय से चल रहे हसदेव अरण्य (Hasdeo Aranya) कोयला खनन विवाद पर गुरुवार को अहम फैसला सुनाया है। कोर्ट ने ग्राम घठबार्रा (Ghathbarra) के निवासियों द्वारा दायर याचिका को खारिज करते हुए कहा कि सामुदायिक वन अधिकारों का कोई ठोस दावा साबित नहीं हुआ है।

Advertisment

जस्टिस राकेश मोहन पांडेय की एकलपीठ ने सुनवाई करते हुए कहा कि ग्रामसभा की बैठकों में सामुदायिक अधिकारों को लेकर कोई प्रस्ताव पारित नहीं हुआ। वर्ष 2008 और 2011 की बैठकों में केवल व्यक्तिगत भूमि और पट्टों पर चर्चा की गई थी, इसलिए सामुदायिक वन अधिकारों के उल्लंघन का दावा निराधार है।

यह भी पढ़ें: दुर्ग रेलवे स्टेशन धर्मांतरण केस: आदिवासी युवतियों ने राज्यपाल को लिखा पत्र, महिला आयोग की 3 सदस्याओं को हटाने की मांंग

याचिकाकर्ताओं ने खनन मंजूरी को बताया था अवैध

कोयले के लिए हसदेव अरण्य में काटे जा सकते हैं साढ़े चार लाख पेड़, रात-दिन  जागकर पेड़ों की रक्षा कर रहे

इस मामले में हसदेव अरण्य बचाओ संघर्ष समिति (Hasdeo Aranya Bachao Sangharsh Samiti) और जयनंदन सिंह पोर्ते (Jaynandan Singh Porte) ने याचिका दायर की थी। उनका कहना था कि घठबार्रा गांव को वन अधिकार कानून 2006 (Forest Rights Act, 2006) के तहत सामुदायिक अधिकार मिले थे, जिन्हें 2016 में जिला समिति ने रद्द कर दिया।

Advertisment

याचिकाकर्ताओं ने 2022 में फेज-2 कोल ब्लॉक (Coal Block Phase-2) की मंजूरी को भी चुनौती दी थी, यह कहते हुए कि ग्रामसभा की सहमति के बिना खनन की अनुमति दी गई है।

राज्य सरकार और कंपनी के पक्ष में दलीलें

छत्तीसगढ़: कॉरपोरेट से जंगल और ज़मीन बचाने के लिए आदिवासियों की जद्दोजहद

राज्य सरकार की ओर से अतिरिक्त महाधिवक्ता राजकुमार गुप्ता (Additional Advocate General Rajkumar Gupta) ने अदालत में कहा कि हसदेव अरण्य बचाओ संघर्ष समिति कोई वैधानिक संस्था नहीं है, इसलिए वह ग्रामसभा की ओर से दावा पेश नहीं कर सकती।

वहीं राजस्थान राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड (RRVUNL) की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता डॉ. निर्मल शुक्ला (Dr. Nirmal Shukla) ने दलील दी कि कोल ब्लॉक का आवंटन संसद द्वारा पारित कोल माइंस (स्पेशल प्रोविज़न) एक्ट 2015 के तहत हुआ है, जो अन्य कानूनों पर प्राथमिकता रखता है। इसलिए वन अधिकार कानून (Forest Rights Act) इसमें बाधक नहीं है।

Advertisment

कोर्ट ने सरकार के आदेशों को सही ठहराया

हाईकोर्ट ने केंद्र और राज्य सरकार के वर्ष 2012 और 2022 के उन आदेशों को वैध ठहराया जिनके तहत पारसा ईस्ट और केते बासन (PEKB) कोल ब्लॉक में खनन की अनुमति दी गई थी।
कोर्ट ने कहा कि खनन के लिए आवश्यक प्रक्रियाओं का पालन किया गया और ग्रामसभा की किसी भी बैठक में सामुदायिक वन अधिकारों से संबंधित कोई ठोस प्रमाण नहीं मिला। इसलिए जिला समिति द्वारा 2016 में सामुदायिक अधिकारों को रद्द करना उचित था।

सभी पक्षों की दलीलें सुनने के बाद कोर्ट ने याचिका को खारिज करते हुए कहा कि याचिकाकर्ता ग्रामसभा की ओर से अधिकृत नहीं थे और सामुदायिक अधिकारों का कोई वैधानिक दावा सिद्ध नहीं हो पाया।

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ शराब घोटाला: सुप्रीम कोर्ट ने जांच पर लगाई समय सीमा, ED-EOW को दिसंबर तक फाइनल रिपोर्ट पेश करने का आदेश

Advertisment
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें